Move to Jagran APP

64MP कैमरा और AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo का सबसे पतला फोन, जानें कीमत और सेल डेट

Vivo T2 Pro 5G Launched Vivo T2 Pro 5G 6.78-इंच AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है और Vivo का दावा है कि यह Vivo के 25000 रुपये के सेगमेंट में सबसे पतला स्मार्टफोन है। Vivo T2 Pro 5G न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड रंग और दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh बैटरी है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Fri, 22 Sep 2023 01:20 PM (IST)Updated: Fri, 22 Sep 2023 01:20 PM (IST)
Vivo T2 Pro 5G 6.78-इंच AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने भारत में अपना Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन भारत में वीवो की T सीरीज का नया एडिशन है, जिसमें T2 5G और T2x 5G स्मार्टफोन भी शामिल हैं।

loksabha election banner

Vivo T2 Pro 5G 6.78-इंच AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है और Vivo का दावा है कि यह Vivo के 25,000 रुपये के सेगमेंट में सबसे पतला स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट, 64MP OIS कैमरा, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1300nits की पीक ब्राइटनेस शामिल हैं।

Vivo T2 Pro 5G की कीमत

Vivo T2 Pro 5G न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड रंग और दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इच्छुक खरीदार आज से स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और इसकी बिक्री 29 सितंबर को शाम 4 बजे से फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: Qualcomm ने मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए पेश किया नया प्रोसेसर, जानिए क्यों है इतना खास

इच्छुक खरीदार आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 2,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, Vivo T2 Pro 5G पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है।

Vivo T2 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो टी2 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 से लैस है जो 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जुड़ा है। नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 ग्लोबल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है।

ये भी पढ़ें: Vivo V29 5G Series स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म, मिलेगा 50MP सोनी कैमरा; इतनी होगी कीमत

Vivo T2 Pro 5G का कैमरा

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में f/1.79 अपर्चर और OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP बोकेह कैमरा है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh बैटरी है।

Vivo T2 Pro 5G 2 नैनो सिम, 5G, वाई-फाई (2.4 GHz, 5 GHz), ब्लूटूथ v5.3, USB 2.0, GPS, BeiDou, GLONASS, गैलीलियो और QZSS को सपोर्ट करता है। Vivo T2 Pro 5G का वजन 176 ग्राम तक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.