Move to Jagran APP

Vivo V15 Pro का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल भारत में Rs 29990 में लॉन्च

Vivo ने V15 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo V15 Pro के इस मॉडल को Rs 29990 में लॉन्च किया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 14 May 2019 02:01 PM (IST)
Hero Image
Vivo V15 Pro का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल भारत में Rs 29990 में लॉन्च
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Vivo ने V15 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo V15 Pro के इस मॉडल को Rs 29,990 में लॉन्च किया है। यह फोन का दूसरा मॉडल है। इससे पहले Vivo V15 Pro के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल को Rs 28,990 में लॉन्च किया गया था।

Vivo V15 Pro 8GB रैम मॉडल पहले के 6GB रैम मॉडल से सिर्फ रैम और स्टोरेज के मामले में लगा है। फोन की बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स एक सामान है। Vivo V15 Pro में 6.39 इंच का अल्ट्रा फुलव्यू एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। Vivo V15 Pro को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में मशीन लर्निंग का बेहतर तालमेल दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो फनटच ओएस पर आधारित है।

Vivo V95 और V15 Pro की कीमतों में कटौती की गई है। इन्हें Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां  Vivo V95 और V15 Pro

Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे दिए गए हैं। 48 मेगापिक्सल के कैमरे से 4:3 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ तस्वीरे खींच सकते हैं। इसके अलावा इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले के पीछे मौजूद है। फोन में फेस अनलॉकिंग में 0.55 सेकेंड का समय लगता है। ivo V15 Pro को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Vivo V15 Pro 8GB मॉडल के अलावा, कंपनी ने Vivo V15 का एक्वा ब्लू वैरिएंट भारत में पेश किया है। Vivo V15 एक्वा ब्लू कलर मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे Rs 21,990 में लॉन्च किया गया है। बता दें, Vivo V15 को भारत में मार्च में Rs 23,990 में लॉन्च किया गया था। एक महीने में ही फोन की कीमत में Rs 2000 की कटौती की गई थी। इसके बाद फोन की कीमत भारत में कम होकर Rs 21,990 रह गई है।

पॉप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन्स Vivo V15 Pro, Oppo F11 Pro और Vivo V15 को अमेजन से खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें।

Vivo V15 Pro
Oppo F11 ProVivo V15

यह भी पढ़ें: 

Flipkart Big Shopping Days Sale कल से होगी शुरू, जानें मिलने वाले ऑफर्स कि डिटेल्स

Lenovo ने पेश किया दुनिया का पहला मुड़ने वाला पर्सनल कंप्यूटर

आपके स्मार्टफोन से हुई एक Whatsapp कॉल, उड़ा देगी आपका सारा डाटा, तुरंत करें यह काम

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप