Move to Jagran APP

Vivo V29 Series Launch: खत्म हुआ इंतजार! धमाकेदार फीचर्स के साथ आएंगे टॉप क्लास डिवाइस, यहां जानें कीमत

Vivo ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo V29 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo V29 और Vivo V29 Pro को शामिल किया गया है। इस सीरीज के डिवाइस की कीमत 40000 रुपये से कम है। इसमें आपको 4500mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है। आइये इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 04 Oct 2023 12:56 PM (IST)
Hero Image
Vivo V29 Series भारत में हुई लॉन्च, यहां जानें डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को 4 अक्टूबर यानी आज के दिन भारत में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन पेश किए है, जिसमें Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन शामिल है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 4500mAh की बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इस सीरीज की कीमत 40000 रुपये से कम होगी। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

वीवो V29 सीरीज की कीमत

  • कीमतों की बात करें तो Vivo V29 के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगी। अगर 12GB +256GB स्टोरेज मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 36,999 रुपये है।
  • वहीं V29 Pro के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। अगर 12GB + 256GB मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है।
  • कंपनी कस्टमर्स को बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रही है। कंपनी ने फोन की प्री-बुकिंग आज से ही शुरू कर दी है। प्रो मॉडल दो कलर ऑप्शन हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में मिल रहा है।

 यह भी पढ़ें - Upcoming Phone: इस महीने लॉन्च होंगे ये 5 नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

Vivo V29 की स्पेसिफिकेशंस

  • Vivo V29 सरीज में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिनमें 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो V29 में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और V29 प्रो में डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज से जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमे 8GB का एक्सटर्नल रैम फीचर भी दिया गया है।
  • कैमरा की बात करे तो इसमें V29 में 50MP प्राइमरी कैमरा OIS, 8MP अल्ट्रावाइड लेसं और ऑरा फ्लैश लाइट के साथ एक 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है।
  • वहीं V29 Pro में अल्ट्रावाइड के अलावा एक 8MP टेलीफोटो लेंस भी शामिल किया गया है।
  • फ्रंट कैमरा की बात करें तो दोनों फोन में 50MP का Eye AF ग्रुप सेल्फी शूटर है। V29 सीरीज में आपको 80W चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें - Vivo V29 Series: इस दिन भारत में लॉन्च होंगे वीवो के दो नए धांसू स्मार्टफोन, 50MP सेल्फी कैमरा से होगा लैस