Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vivo V30 Lite: 120Hz Amoled डिस्प्ले, 256GB स्टोरेज से लैस फोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo V30 Lite दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 12जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज प्रदान की जाती है। इसे पिछले साल दिसबंर में चाइना में अनवील किया गया था और अब इसकी एंट्री सउदी अरबिया में हुई है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है। यहां इसीके बारे में बताने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 26 Feb 2024 06:45 PM (IST)
Hero Image
Vivo V30 Lite लॉन्च हो गया है। (फोटो- Vivo)

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने हाल ही में एक नया मिड रेंज फोन पेश किया है। इसे पिछले साल दिसंबर में चाइना में अनवील किया गया था। Vivo V30 Lite के नाम से आए इस फोन में बड़ी बैटरी और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसे सउदी अरबिया में पेश किया गया है। यहां इसके स्पेक्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं।

Vivo V30 Lite स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- लेटेस्ट लॉन्च फोन में 6.67 इंच की 120hz एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और एचडी प्लस रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर- इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है जबकि इसके चाइनीज वेरिएंट में स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट दिया जाता है। इसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड और 8MP का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

बैटरी- 80W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

रेटिंग- स्प्लैश और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 54 की रेटिंग दी गई है।

अन्य फीचर्स- फोन में Hi-Res audio सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है।

प्राइस और कलर

सउदी अरबिया में यह डिवाइस दो कलर में आया है जो कि Crystal Black और Leather Purple हैं। यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 1,129 SAR (24,947 रुपये लगभग) है।

ये भी पढ़ें- MWC 2024: 6000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और 108MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन Tecno POVA 6