Move to Jagran APP

16GB रैम और 120W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुई Vivo X100 सीरीज , यहां जानें फीचर्स और अन्य डिटेल

काफी समय से चर्चा में रहे वीवो के लेटेस्ट प्रीमियम फोन Vivo X100 सीरीज को ग्लोबल मार्केंट में पेश कर दिया गया है। बता दें कि ये डिवाइस 47105 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हो सकता है। इस डिवाइस में आपको 16GB तक रैम 5400mAh की बैटरी 50MP कैमरा और 120W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 15 Dec 2023 12:56 PM (IST)
Hero Image
Vivo X100 सीरीज लॉन्च, यहां जानें डिटेल्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है। कंपनी नें इस डिवाइस को Vivo X90 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है।

फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, 5400mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आज हम यहां इस डिवाइस से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में विस्तार से जानेंगे, तो आइये शुरू करते हैं।

Vivo X100 की कीमत

  • कीमत की बात करें तो X100 को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी चीन में कीमत 3,999 युआन यानी लगभग 47,105 रुपये से शुरू हो सकती है।
  • वहीं X100 Pro को 16GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, जिसकी कीमत 4,999 युआन यानी लगभग 59,685 रुपये हो सकती है।
  • दोनों फोन स्टार्टरेल ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बता दें कि दोनों फोन की ग्लोबल प्राइस अभी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें - 25 दिनों की बैटरी और बहुत से हेल्थ फीचर्स के साथ आती है Fire-Boltt की ये स्मार्टवॉच, कीमत 1500 रुपये से कम, यहां जानें डिटेल

Vivo X100 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

  • वीवो X100 और X100 प्रो में आपको 6.78-इंच कर्व्ड-OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 3000nits तक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर का बात करें तो इस सीरीज में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट मिलता है, जिसको 16GB LPDDR5x रैम और 512UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।

Vivo X100 सीरीज का कैमरा

  • कैमरा की बात करें तो Vivo X100 में आपको OIS के साथ 50MP Sony IMX920 VCS प्राइमरी कैमरा, 50MP का सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर मिलता है।
  • वहीं Vivo X100 प्रो में 50MP का 1 इंच Sony IMX989 VCS मैन कैमरा, 50MP सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड और 64MP रियर कैमरा है।
  • सेल्फी और वीडियों कॉल के लिए X100 सीरीज में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
  • बैटरी की बात करें तो X100 में 120W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
  • दूसरी ओर X100प्रो में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें - 16GB रैम, 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ Vivo की इस सीरीज ने मार्केट में ली एंट्री, यहां जानें कीमत और अन्य फीचर्स