Vivo Y21 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानिए कीमत
Vivo Y21 launch Vivo Y21 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 11:23 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Y21 launch: वीवो (Vivo) की Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन वीवो वाय 21 (Vivo Y21) भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह नया हैंडसेट भारतीय बाजार में पहले से मौजूद शाओमी, सैमसंग, ओप्पो, रियलमी और पोको के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा।
Vivo Y21 में है वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले Vivo Y21 स्मार्टफोन का डिजाइन शानदार है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए हैंडसेट में Android 11 बेस्ड फनटच 11.1 स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स और ऑक्टा-कोर Helio P35 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।
डुअल रियर कैमरा सेटअप से है लैस Vivo Y21 स्मार्टफोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि इसमें अन्य सेंसर के तौर पर 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा।
मिलेगी 5000mAh की बैटरी कंपनी ने पावरबैकअप के लिए Vivo Y21 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है। इसकी बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनेस, Beidou, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Vivo Y21 के अन्य फीचर्स अन्य फीचर्स की बात करें तो Vivo Y21 स्मार्टफोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इस हैंडसेट का वजन 182 ग्राम है।
Vivo Y21 की कीमत Vivo Y21 स्मार्टफोन डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। जबकि इसका टॉप मॉडल 4GB रैम + 128GB स्टोरेज 15,490 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, Tatacliq और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।