Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vivo Y22 Metaverse Green कलर के साथ भारत में हुआ लांच, जानिए फोन के सभी फीचर्स और कीमत

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 08:37 PM (IST)
Hero Image
Vivo Y22 photo credit- Vivo official site

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Y22 को अब भारत में भी लांच कर दिया है। यह फोन इंडोनेशिया में पहले ही लांच हो चुका था। हालांकि कंपनी इसी सीरीज से Vivo Y22s के नाम से अपना एक और नया स्मार्टफोन भी भारत में जल्द लांच करने वाली है। Vivo Y22 में 50 MP कैमरा और 5000 mah बैटरी जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Y22 के फीचर्स

• प्रोसेसर – इस फोन में MediaTek Helio G70 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।

• डिस्प्ले - इस फोन में 6.55 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले दिया गया है।

• कैमरा – यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ बाज़ार में आएगा। कंपनी ने इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में 720 x1612 पिक्सल का resolution मिल सकता है।

• रैम और इंटरनल स्टोरेज- यह फोन 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है लेकिन जल्द ही इसका 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल भी लांच होगा। इस फोन में वर्चुअल रैम का फीचर भी दिया गया है। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये एक्सटर्नल मेमोरी का भी विकल्प मौजूद है।

• ओएस – विवो का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 के साथ आया है।

• बैटरी- इसमें 5,000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। इस फोन में 18 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

• नेटवर्क - यह फोन 4G नेटवर्क के साथ बाज़ार में आया है।

• अन्य फीचर्स- इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5।1 जैसे सभी फीचर्स भी मौजूद हैं।

• कलर – यह फोन Starlit Blue और Metaverse Green कलर में पेश हुआ है।

Vivo Y22 की कीमत

Vivo Y22 की कीमत भारत में 14,499 रुपये रखी गई है।