Move to Jagran APP

अगर सस्ता फोन खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, तो 21 नवंबर तक ठहर जाएं, आ रहा है ये शानदार फोन

Vivo भारत में 21 नवंबर को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन का नाम Y300 5G होगा। इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप ऑरा रिंग लाइट के साथ मिलेगा। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी होगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ होगा खास।

By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Mon, 18 Nov 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
Vivo Y300 को भारत में 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo भारत में अपनी Y-Series स्मार्टफोन्स लाइनअप को विस्तार देने जा रहा है। कंपनी अपने इस पोर्टफोलियो में एक नए फोन को 21 नवंबर को शामिल करने जा रहा है। ये फोन Y300 5G होगा। कंपनी ने इसके लिए इनवाइट शेयर कर दिया है। कंपनी ने इस अपकिंग फोन की इमेज को भी शेयर किया है। कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा।

वीवो के इस अपकमिंग फोन में स्लैब-जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा और इसके रियर में फ्लैट पैनल मिलेगा। फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा और इसमें ऑरा रिंग लाइट भी मिलेगा। आपको बता दें कि Vivo अपनी Y-सीरीज के तहत बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन ऑफर करता है।

Vivo Y300 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo Y300 में 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही इस फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा हो सकता है।

फोन को लेकर चर्चा है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है और ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटेड हो सकता है। Vivo Y300 में स्टीरियो स्पीकर्स और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वाले तीन वेरिएंट्स में आएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन को ऑनलाइन तौर पर फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

फोन के 128GB स्टोरेज वाले Vivo Y300 वेरिएंट की कीमत 21,000-22,000 रुपये के बीच होने की संभावना है। जबकि 256GB मॉडल की कीमत लगभग 24,000-25,000 रुपये हो सकती है। बहरहाल ये सभी फीचर्स और कीमत फोन की लॉन्चिंग के बाद ही कंफर्म हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें: रोजाना 2GB डेटा और 12 OTT ऐप वाला जियो का सस्ता प्लान, कीमत सिर्फ 448 रुपये