Move to Jagran APP

Vivo Y78 5G: OLED डिस्प्ले के साथ विवो का सस्ता फोन लॉन्च, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा NFC का सपोर्ट

Vivo Y78 5G Launched Vivo Y78 5G को सिंगापुर में दो कलर ऑप्शन ड्रीमी गोल्ड और फ्लेयर ब्लैक कलर के साथ सिंगापुर में लॉन्च कर दिया गया है। विवो Y78 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 64MP प्राइमरी रियर कैमरे से लैस है। (फाइल फोटो-Vivo)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 29 May 2023 08:13 PM (IST)
Hero Image
Vivo Y78 5G has been launched in Singapore Know Price Offer Specifications
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप वीवो स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Vivo Y78 5G को सिंगापुर में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, फोन इस महीने की शुरुआत में चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है।

चीन में Vivo Y78 5G डाइमेंसिटी 930 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, जबकि ग्लोबल वेरिएंट Snapdragon 695 SoC चिपसेट के साथ आता है। चीनी वेरिएंट OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि ग्लोबल वेरिएंट IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने अभी इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च होने की जानकारी नहीं दी है। 

Vivo Y78 5G की कीमत

Vivo Y78 5G को सिंगापुर में दो कलर ऑप्शन ड्रीमी गोल्ड और फ्लेयर ब्लैक में बेचा जाएगा। हैंडसेट की बिक्री अभी बाकी है। कंपनी की ओर से फोन की कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, चीन में, फोन की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,699 (लगभग 20,100 रुपये) और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,700 रुपये) से शुरू होती है।

Vivo Y78 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम इनेबल्ड वीवो स्मार्टफोन फनटच ओएस 13 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। सिंगापुर में वीवो वाई78 5जी में कर्व्ड किनारों के साथ 6.78 इंच (1,080 x 2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। कैपेसिटिव मल्टी-टच डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। यह ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 SoC चिपसेट से लैस है जो 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

Vivo Y78 5G के फीचर्स

विवो Y78 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 64MP प्राइमरी रियर कैमरे से लैस है। इसके साथ डुअल 2-मेगापिक्सल सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, हैंडसेट में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम, 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट एनएफसी और ओटीजी फीचर को भी सपोर्ट करता है। यह 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है।