Vivo Y91 बजट रेंज में ड्यूल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, मिल रहा 8 फीसद तक का ऑफ
Vivo Y91 की टक्कर भारतीय मार्केट में Xiaomi और Realme के स्मार्टफोन्स से होगी
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 16 Jan 2019 03:07 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में एक नया हैंडसेट Vivo Y91 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ड्यूल रियर कैमरा, ड्यूड्रॉप नॉच और ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 10,990 रुपये है। इसकी टक्कर भारतीय मार्केट में Xiaomi और Realme के स्मार्टफोन्स से होगी। इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यहां हम आपको इसके फीचर्स और लॉन्च ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Vivo Y91 की कीमत और ऑफर्स:इसकी कीमत 10,990 रुपये है। इसे Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। यहां इसकी कीमत 11,990 रुपये है। इसके साथ 8 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 10,990 रुपये हो गई है। साथ ही फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है।
Vivo Y91 के फीचर्स:
इसमें 6.22 इंच का हेलो फुलव्यू एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.6 प्रतिशत है। इसमें ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से स है। साथ ही इसमें पावरवीआर जीई8320 जीपीयू भी मौजूद है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी:फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा f/ 1.8 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा AI पर आधारित है। साथ ही इसमें स्मार्ट ब्यूटिफिकेशन फीचर के साथ पोर्ट्रेट मोड, स्लो मोशन कैपचर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ग्लोनास, जीपीएस और वाई-फाई 2.4जी को सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:Amazon-Flipkart का रिपब्लिक डे सेल हो सकता है आखिरी सेल, जानें क्या हैं नए नियम
Microsoft अगले साल बंद करेगा Windows 7 का सपोर्ट, जानें क्या पड़ेगा आप पर असरSamsung Galaxy A50 6GB रैम और Android Pie के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स