Move to Jagran APP

Vivo Y95 4030mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

फोन स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट प्रोसेसर एंव अन्य लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 27 Nov 2018 11:30 AM (IST)
Vivo Y95 4030mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना एक और मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo Y95 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को हाल ही में फिलिपीन्स में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप नौच फीचर दिया गया है। फोन स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट प्रोसेसर एंव अन्य लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। आपको बता दें कंपनी ने पिछले दिनों ही Vivo Y93 को भारत में लॉन्च किया गया है। आइए, जानते हैं फोन के फीचर्स और उपलब्धता के बारे में

Vivo Y95 के फीचर्स

डिस्प्ले

फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.22 इंच का वाटरड्रॉप नौच फीचर वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन के एचडी प्लस डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल दिया गया है।

प्रोसेसर और रैम

फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन दो कलर वेरिएंट्स स्टारी ब्लैक और नेबुला पर्पल में लॉन्च किया गया है।

कैमरा फीचर्स

फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा f2.2 + f2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा f2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।

कनेक्टिविटी

फोन ड्यूल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर आदि फीचर्स दिए गए हैं। फोन के एंड्रॉइड ओरियो 8.1 बेस्ड फनटच ओएस 4.5 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

बैटरी

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,030mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत और उपलब्धता

Vivo Y95 को आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है, इसे आप नजदीकी रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। Vivo Y95 को 16,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन की मैक्सिमम रिटेल प्राइस 18,990 रुपये है।

इस स्मार्टफोन का मुकाबला Oppo A7 से हो सकता है। इस फोन को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। इसके बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Redmi Note 6 Pro को खरीदना नहीं होगा घाटे का सौदा, जानें ये 4 कारण

Samsung Galaxy A9 (2018) बनाम OnePlus 6T: जानें प्रीमियम रेंज में कौन है बेहतर

Facebook पर आया Remove for Everyone फीचर, इस तरह भेजे गए मैसेज करें Delete