Vu ‘Official Android TV’ सीरीज भारत में लॉन्च, शाओमी मी टीवी से होगा मुकाबला
शाओमी ने हाल ही में मी टीवी 4 ए के 2 मॉडल को लॉन्च किया था जिसे Vu Official Android TV से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 14 Mar 2018 10:48 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। टेलीविजन निर्माता कंपनी Vu ने मंगलवार को भारत में अपना एंड्रॉयड टीवी सीरीज लॉन्च किया। Vu ने Official Android TV के तीन मॉडल भारत में लॉन्च किए। कंपनी की तरफ से 55 इंच, 49 इंच और 43 इंच के तीन मॉडल पेश किए गए हैं।
क्या है खास
Vu Official Android TV के तीनों मॉडल्स में बेहतरीन साउंड के लिए 10 वॉट के स्पीकर्स लगाए गए हैं। तीनों टीवी का डिस्प्ले 4K यूएचडी है। कंपनी की तरफ से इन सभी डिवाइस में गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।कीमत
- 55 इंच टीवी की कीमत 55,999 रुपये है।
- 49 इंच डिवाइस की कीमत 46,999 रुपये है।
- 43 इंच मॉडल की कीमत कंपनी 36,999 रुपये है।
कहां होगी ब्रिकी
Vu Official Android TV की बिक्री 16 मार्च से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
डिस्प्ले
- Vu Official Android TV के तीनों मॉडल में आईपीएस 4K यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है।
- तीनों ही टीवी का रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है।
प्रोसेसर
डिवाइस क्वाड कोर प्रोसेसर पर रन करता है।
रैम और स्टोरेज
टीवी में 4 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है।कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और एक हेडफोन जैक दिया गया है।ऑपरेटिंग सिस्टम
Vu Official Android TV एंड्रॉयड नॉगट 7.0 पर काम करता है। कंपनी ने वादा किया है कि वो डिवाइस में जल्द ओरियो 8 का स्पोर्ट देगी।
टीवी में होंगे ये प्री-लोडेड एप
टीवी में आपको हॉटस्टार, फेसबुक, सोनी लाइव जैसे एप पहले से डाउनलोडेड मिलेंगे। इसके अलावा डिवाइस यू ट्यूब और नेटफ्लिक्स को स्पोर्ट करेगा।इससे पहले शाओमी ने भारत में अपनी 2 स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है, इनमें 43 इंच की मी टीवी 4ए और 32 इंच की मी टीवी 4ए शामिल है। शाओमी के दोनों प्रोडक्ट्स स्मार्ट टीवी हैं और ये पैचवॉल यूआई के साथ आते हैं।कीमत- Xiaomi 43-Inch Mi TV 4A: शाओमी के 43 इंच मी टीवी 4 ए की कीमत 22,999 रुपये है।
- Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A: शाओमी के 32 इंच मी टीवी 4 ए की कीमत 13,999 रुपये होगी।
- 43 इंच की टीवी सेट में 1920X1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है।
- 32 इंच की टीवी सेट में 1366X768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है।
- 43 इंच का मॉडल एमलॉडिक T962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP5 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
- 32 इंच का मॉडल एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP3 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
यह भी पढ़ें:
5 कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है नोकिया 9, लेनेवो S5 के फीचर्स हुए लीक व्हॉट्सएप के इन 5 खुफिया फीचर्स के बारे में कितना जानते हैं आप, बड़े काम हैं ये तरीके फोन चलाना अब और होगा आसान, बस जान लें इन शॉर्टकट्स के बारे में