दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन iQOO U3x लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
iQOO U3x स्मार्टफोन Vivo Y31s 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसमें दुनिया में पहली बार Snapdragon 480 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था। इसकी बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी। यह फोन ग्रे और मैजिक ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 22 Mar 2021 02:18 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने चीन में दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन iQOO U3x लॉन्च कर दिया है। हालांकि iQOO U3x दुनिया का पहला सबसे सस्ता स्मार्टफोन नहीं है। दरअसल iQOO U3x की शुरुआती कीमत 1,199 युआन यानी करीब 13,318 रुपये है। ठीक, इसी प्राइस प्वाइंट पर Realme V11 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च हुआ था। ऐसे में iQOO U3x को सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तमगे को Realme V11 के साथ साझा करना पड़ेगा। साथ ही मार्केट में iQOO U3x की टक्कर भी Realme V11 स्मार्टफोन से होगी।
कीमत बता दें कि Realme V11 5G का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 1,199 यानी 13, 318 रुपये में आता है। इसी तरह iQOO U3x 5G फोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 1,199 युआन यानी 13,318 रुपये में आता है। वही 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी 13,318 रुपये में आएगा। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 16,645 रुपये में आएगा। इसकी बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी। यह फोन ग्रे और मैजिक ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। फोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।
iQOO U3x 5G स्पेसिफिकेशन्स iQOO U3x 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल में आएगा। इसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन मिलेगा। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20.07:9 होगा। हैंडसेट का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.61 प्रतिशत होगा. फोन में Snapdragon 480 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। iQOO U3x स्मार्टफोन में 8 GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। वही स्टोरेज के लिए 128 GB दिया गया है। फोन iQOO 1.0 बेस्ड एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो iQOO U3x स्मार्टफोन में फ्रंट फेसिंग 8MP का कैमरा मिलेगा। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। वही 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही एक LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी iQOO U3x 5G स्मार्टफोन में पावरबैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन ड्यूल सिम स्लॉट, 5G, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा। iQOO U3x स्मार्टफोन Vivo Y31s 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसमें दुनिया में पहली बार Snapdragon 480 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था।