Xiaomi 12 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12 प्रो भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 62999 रुपये रखी गई है। कस्टमर्स फोन को 2 मई को दोपहर 12 बजे Amazon Mi.com Mi Home स्टोर्स और देश के अन्य प्रमुख रिटेल चैनलों से खरीद सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 08:15 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। शाओमी ने भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12 प्रो को आज यानी 27 अप्रैल को Xiaomi नेक्स्ट इवेंट में लॉन्च कर दिया है।इसमें 120Hz E5 एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। Xiaomi का नया फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 10 प्रो और Samsung Galaxy S22 को टक्कर देगा।
Xiaomi 12 प्रो की कीमत और ऑफर्स
भारत में Xiaomi 12 प्रो के 8GB रैम मॉडल की कीमत 62,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। इस फोन के कॉउचर ब्लू, नोयर ब्लैक और ओपेरा मौवे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया हैं।कस्टमर्स इसको 2 मई को दोपहर 12 बजे Amazon, Mi.com, Mi Home स्टोर्स और देश के अन्य प्रमुख रिटेल चैनलों से खरीद सकेंगे। शाओमी Xiaomi 12 प्रो के लिए एक इंट्रोडक्टरी ऑफर दे रहा है जिसके तहत कस्टमर्स को 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड या EMI विकल्पों का उपयोग करके फोन खरीदने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त 6,000 रुपये की छूट मिलेगी।
साथ ही मौजूदा Xiaomi और Redmi फोन यूजर्स के लिए, कंपनी 1 मई को दोपहर 12 बजे 'विशेष शाओमी फैन सेल' आयोजित कर रही है। इसमें यूजर्स को 20,000 रुपये तक 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। ये सेल Amazon, Mi.com और Mi Home स्टोर्स के जरिए होगी।Xiaomi 12 प्रो के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 12 प्रो में 6.72-इंच WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) E5 एमोलेड डिस्प्ले है जो 1,500nits तक की पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट देता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें एड्रेनो 730 GPU, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। Xiaomi 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल सोनी IMX707 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी मिलता है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4,600mAh की ली-पॉलीमर बैटरी है जो 120W Xiaomi हाइपरचार्ज फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, इसमें 50W वायरलेस टर्बो चार्जिंग भी है।