Xiaomi ने नए स्मार्टफोन लाइनअप से उठाया पर्दा, 13 Series इन मायनों में है खास
Mobile World Congress 2023 इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपने नए लाइनअप Xiaomi 13 Series को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए लाइनअप को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। आज Mobile World Congress 2023 इवेंट का पहला दिन है। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 27 Feb 2023 08:53 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 का शानदार आगाज हो चुका है। मोबाइल फोन की दुनिया में सबसे बड़े और खास इस ग्लोबल इवेंट का आज पहला दिन है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 का ग्लोबल इवेंट 27 फरवरी यानी आज से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। इवेंट की शुरुआत से पहले ही इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपनी Xiaomi 13 Series को पेश किया है।
मालूम हो कि शाओमी के नए लाइनअप को पहले ही चीन में पेश किया जा चुका है। Xiaomi 13 Series को चीन में बीते साल के आखिरी महीने दिसम्बर में ही पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी की यह सीरीज अब यूरोप और भारतीय ग्राहकों के लिए भी पेश हो चुकी है।शाओमी ने अपने नए लाइनअप में Leica-पावर्ड कैमरा फीचर पेश किया है। यही नहीं, यूजर्स के लिए नया लाइनअप Xiaomi 13 Series प्रीमियम फील के लिए शानदार डिजाइन के साथ लाया गया है। इसके अलावा फोन में फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी दिया गया है।
कितने स्मार्टफोन का मिल रहा ग्राहकों को तोहफा
शाओमी ने अपने नए लाइनअप में तीन नए स्मार्टफोन को पेश किया है। Xiaomi 13 Series के तहत कंपनी ने vanilla Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite को ग्राहकों के लिए पेश किया है। वहीं, Xiaomi 13 Series के तहत चीन में केवल दो ही स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने Xiaomi 13 और the Xiaomi 13 Pro को क्वालकम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ पेश किया है। जबकि, लाइट वर्जन में Snapdragon 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर मिलता है।