Move to Jagran APP

Xiaomi 13 Ultra 50 MP कैमरे के साथ लॉन्च, एक प्रतिशत बैटरी के साथ घंटे भर चलेगा ये स्मार्टफोन

Xiaomi 13 Ultra को Leica-tuned कैमरा सेटअप और Hibernation mode जैसे फीचर के साथ लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन 1 प्रतिशत क्षमता में भी 60 मिनट तक ऑन रहने में सक्षम रहेगा और ये12 मिनट का टॉक टाइम प्रदान करेगा। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 18 Apr 2023 08:46 PM (IST)
Hero Image
Xiaomi 13 Ultra launched, Xiaomi 13 Ultra Hibernation mode
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चाइनीज स्मार्टफन निर्माता कंपनी शाओमी ने Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Leica-tuned कैमरों के साथ हाई-एंड कस्टम Summicron लेंस से लैस है। अपने इस लेख में हम आपको इसके फीचर, स्पेसिफिकेशन, परफारमेंस और कीमत के बारे में बताएंगे।

स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 13 Ultra डुअल सिम (नैनो) और 6.73-इंच AMOLED WQHD+ (3,200 x 1,440) डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्क्रीन की रिफ्रेश रेट 120Hz तक है और इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इसकी डिस्प्ले का ब्राइटनेस लेवल 1,300 nits है और यह एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित MIUI 14 चलाता है। Xiaomi 13 Ultra में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट दिया गया है। वायर्ड फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन से ये स्मार्टफोन 34 मिनट में फुल चार्ज हो सकेगा।

परफॉरमेंस

Xiaomi 13 Ultra 4nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट के साथ-साथ Adreno 740 GPU द्वारा संचालित है। यह 16GB तक LPPDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।

फीचर

स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण इसमें दिया गया कैमरा यूनिट है। कंपनी ने इसमें Leica-tuned रियर क्वाड कैमरा यूनिट पेश किया है। इस सेटअप में 50-मेगापिक्सल का 1-इंच IMX989 सेंसर और तीन 50-मेगापिक्सल IMX858 सेंसर शामिल हैं। ये कैमरे 6 अलग-अलग फोकल लेंस प्रदान करते हैं और इसमें Leica द्वारा अनुकूलित Summicron लेंस के साथ आते हैं। Xiaomi 13 Ultra में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटिंग्स में एक फास्ट शॉट मोड भी शामिल है जिसे स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से आप महज 0.8 सेकंड के भीतर एक तस्वीर क्लिक कर सकेंगे।

कंपनी ने डिवाइस में हाइबरनेशन मोड भी दिया है। यह तब सक्रिय होता है जब फोन में केवल 1 प्रतिशत बैटरी बैकअप शेष रहता है। इसकी मदद से स्मार्टफोन 1 प्रतिशत क्षमता में भी 60 मिनट तक ऑन रहने में सक्षम रहेगा और ये12 मिनट का टॉक टाइम प्रदान करेगा। कंपनी के अनुसार, ये स्मार्टफोन धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग और बायोमेट्रिक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

कीमत और रंग विकल्प

कंपनी ने इसे ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर विकल्प के साथ पेश किया है। आपको बता दें कि Xiaomi 13 Ultra तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है, जबकि मिड-रेंज 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 77,500 रुपये) है और टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) रखी है। आपको बता दें कि Xiaomi ने अपने इस स्मार्टफोन को अभी केवल चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया है। इसके भारत में लॉन्च होने की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।