Xiaomi 13 Series Launch: शाओमी ने लॉन्च किए अपने ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आपको दो स्मार्टफोन Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro मिलते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP का मुख्य सेंसर शामिल है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 10:50 AM (IST)
नई दिल्ली , टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi 13 Series में दो स्मार्टफोन- Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro शामिल है। बता दें कि ये कंपनी के टॉप फ्लैगशिप फोन्स है, जिनमें आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और Leica-tuned 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। आइये जानते हैं, इन फोन्स में क्या खासियत है।
Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 13 Pro में कस्टमर्स को 6.73-इंच कर्व्ड 2K (1440p) LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1900nits की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें एड्रेनो GPU के साथ 12GB तक रैम और 512 GB स्टोरेज है।
कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50MP मुख्य सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के रियर कैमरा में 24fpsपर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है। इसमें 120W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,820mAh की बैटरी है। साथ ही आपको 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।