Move to Jagran APP

MWC 2024: Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra ग्लोबली हुए लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरा फीचर्स से हैं लैस

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में शाओमी ने अपनी शाओमी 14 सीरीज के तहत Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट सीरीज में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। शाओमी 14 को तीन कलर्स और अल्ट्रा मॉडल को दो कलर में पेश किया गया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Mon, 26 Feb 2024 03:45 PM (IST)Updated: Mon, 26 Feb 2024 03:45 PM (IST)
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra ग्लोबली लॉन्च हो चुके हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। यह बार्सेलोना (Barcelona) शहर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें टेक कंपनी Xiaomi ने Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। जबकि भारत में ये सीरीज 7 मार्च को लॉन्च की जाएगी। यहां इन दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Xiaomi 14 में 6.36 इंच की CrystalRes एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स की है।

प्रोसेसर- लेटेस्ट लॉन्च फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (Snapdragon 8 Gen 3) चिपसेट दिया गया है। इसे 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

बैटरी- 90W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4610 mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा- फोन के बैक पैनल पर 50MP OIS+ 50MP+50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का शूटर दिया गया है।

Xiaomi 14 Ultra की खूबियां

डिस्प्ले- अल्ट्रा मॉडल में 6.73 इंच की 2K Amoled LTPO डिस्प्ले मिलती है, जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ काम करती है।

प्रोसेसर- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर ही प्रदान किया गया है यही सेम प्रोसेसर शाओमी 14 में भी मिलता है। इसे 16GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- इसमें भी 50MP OIS+ 50MP+50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान किया गया है।

बैटरी- इसमें 80W और 90W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,300 mAh की बैटरी मिलती है।

प्राइस और कलर

  • Xiaomi 14 Black, White और Jade Green कलर्स में उपलब्ध है।
  • Xiaomi 14 Ultra Black, White में आया है।
  • Xiaomi 14 की शुरुआती कीमत EUR 999 (89,000 रुपये लगभग) है।
  • Xiaomi 14 Ultra की कीमत EUR 1499 (1,34,517 रुपये लगभग) है।

ये भी पढ़ें- Vivo V30 series की लॉन्च डेट को लेकर सामने आया अपडेट, इस दिन एंट्री करेंगे दो नए Smartphone


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.