Move to Jagran APP

10GB रैम के साथ शाओमी का गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark Helo लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Black Shark Helo या Black Shark 2 अप्रैल में लॉन्च किए गए Black Shark का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन की सीधी टक्कर Razer Phone 2 से होगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 25 Oct 2018 07:46 AM (IST)
10GB रैम के साथ शाओमी का गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark Helo लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का सब-ब्रांड ब्लैक शार्क ने एक नया गेमिंग हैंडसेट पेश किया है। Black Shark Helo या Black Shark 2 अप्रैल में लॉन्च किए गए Black Shark का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन की सीधी टक्कर Razer Phone 2 से होगी। Black Shark Helo को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका एक वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ और दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ आता है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 10 जीबी रैम से लैस है। फिलहाल इसे केवल चीन में ही उपलब्ध कराया गया है। भारत में यह फोन कब तक दस्तक देगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Xiaomi Black Shark Helo की कीमत:

इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 चीनी युआन यानी करीब 34,100 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 चीनी युआन यानी करीब 37,000 रुपये है। इसके प्रीमियम यानी 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4199 चीनी युआन यानी करीब 44,500 रुपये है। यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi Black Shark Helo की खासियत:

इस फोन में नई लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जो फोन को ओवरहीट होने से बचाता है। साथ ही इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए X+1 एंटीना भी दिया गया है। फोन में ब्लैक शार्क बायप्लेन हैंडल कंट्रोलर डॉक भी मौजूद है जो जॉयस्टिक और अन्य बटन के साथ आता है। इसे हैंडसेट से कनेक्ट किया जा सकता है। 6 और 8 जीबी रैम वाले फोन में बायप्लेन हैंडल बायीं तरफ दिया गया है। वहीं, 10 जीबी रैम वेरिएंट में बायप्लेन हैंडल दोनों तरफ मौजूद है।

Xiaomi Black Shark Helo के फीचर्स:

यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 6.01 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रेनो 630 जीपीयू से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर एफ/1.75 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। वहीं, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एजीपीएस, ग्लोनास, एप्टएक्स और एप्टएक्स एचडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Razer Phone 2 की डिटेल्स:

Razer Phone 2 भी एक गेमिंग स्मार्टफोन है। अपने डाउनग्रेड मॉडल के मुकाबले इस फोन में काफी कम अपग्रेड्स किए गए हैं। इस फोन की एक खासियत वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। इस फोन को फिलहाल अमेरिका में ही पेश किया गया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Razer Phone 2 की कीमत:

Razer Phone 2 की अमेरिका में कीमत 799.99 डॉलर यानी करीब 59,500 रुपये है। इसके लिए प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं। यह फोन दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ है जो क्लासी मिरर ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जो रग्ड साटिन फिनिश में आता है। हालांकि, इसका 128 जीबी मॉडल जल्द ही पेश किया जाएगा। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Huawei P20 Pro से होगी।

इसके फीचर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-razer-phone-2-gaming-smartphone-with-wireless-charging-support-know-price-and-features-18522039.html

यह भी पढ़ें:

एयरटेल ने 181 रुपये में दे रहा प्रतिदिन 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

WhatsApp ने 4 नए फीचर किए पेश, ऑडियो मैसेज से लेकर नए इंटरफेस तक हुए ये बदलाव

अब लॉन्च के बाद Reliance Digital स्टोर पर भी मिलेगा OnePlus 6T स्मार्टफोन