Move to Jagran APP

Xiaomi Civi 3: आ गया शाओमी का ये धांसू फोन, 1TB स्टोरेज और 50MP कैमरा के साथ मार्केट में ली एंट्री

Xiaomi ने आज यानी 25 मई को चीन में अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Civi 3 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस फोन को 1TB स्टोरेज और 50MP वाले कैमरा फीचर के साथ पेश किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 25 May 2023 04:58 PM (IST)
Hero Image
Xioami launched its new smartphone Xiaomi Civi 3 in china
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हम जिस फोन की बात वह शाओमी की Xiaomi Civi 3 स्मार्टफोन है। बता दें कि ये फोन  Xiaomi Civi 2 का सक्सेसर है। कंपनी अपने इस फोन के फीचर्स की जानकारी पहले ही साझा कर दी थी।

Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर एक नया Civi सीरीज का स्मार्टफोन Xiaomi Civi 3 लॉन्च किया है। नया लॉन्च किया गया Xiaomi Civi 3 6.55-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें फुल HD + 2400 x 1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है।यह डिवाइस मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो 16GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज के साथ है। यह हैंडसेट में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप, डुअल फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Xiaomi Civi 3 की कीमत

Xiaomi Civi 3 चार कलर ऑप्शन- रोज पर्पल, मिंट ग्रीन, एडवेंचर गोल्ड और कोकोनट ऐश में आता है। Xiaomi Civi 3 के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,300 रुपये) है। 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले 12GB रैम वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,600 रुपये) है। वहीं जो मॉडल 6GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसकी कीमत CNY 2999 (लगभग 35,200 रुपये) है। बता दें कि डिवाइस आज से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi Civi 3 की स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Civi 3 एक ऑक्टा-कोर 4nm डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे Mali-G610 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस 16GB तक रैम के साथ आता है और इसमें 1TB की इंटरनल स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले पैनल में 1500 निट्स ब्राइटनेस, DCI-P3 कलर गैमट, HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है।

Xiaomi Civi 3 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो Civi 3 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होता है।इस कैमरा सेटअप में f/1.77 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX800 सेंसर, 50MP लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस है। डिवाइस के फ्रंट में एक गोली( pill) के आकार का कटआउट है, जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा शामिल है।

फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेटअप में 32MP का प्राइमरी लेंस शामिल है, जिसमें f / 2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस है। आगे की तरफ सेकेंडरी कैमरा भी 32MP का है। इस 32MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस में EIS सपोर्ट और f/2.4 अपर्चर है। इस डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी है, जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।