Move to Jagran APP

शाओमी ने रेडमी4, 4ए और 4 प्राइम किया लांच, स्पेसिफिकेशन्स बढ़िया और कीमत 5000 रुपये से भी कम

शाओमी कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन्स शाओमी रेडमी 4 और रेडमी 4ए भारत में लांच कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने रेडमी 4 प्राइम का एक और वेरिएंट (रेडमी 4 प्रो एडिशन) भी पेश किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2016 03:32 PM (IST)
Hero Image
शाओमी ने रेडमी4, 4ए और 4 प्राइम किया लांच, स्पेसिफिकेशन्स बढ़िया और कीमत 5000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली। शाओमी कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन्स शाओमी रेडमी 4 और रेडमी 4ए लांच कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने रेडमी 4 प्राइम का एक और वेरिएंट (रेडमी 4 प्रो एडिशन) भी पेश किया है। रेडमी 4 की कीमत 699 चीनी युआन यानि करीब 6900 रुपये है। तो वहीं, रेडमी 4 प्राइम की कीमत 899 चीनी युआन यानि करीब 8,900 रुपये है। ये फोन प्री-बुकिंग्स के लिए उपलब्ध हैं। इन फोन्स को खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा रेडमी 4ए की कीमत 499 चीनी युआन यानि करीब 4,900 रुपये है जिसकी बिक्री 11 नवंबर से शुरु हो जाएगी।

शाओमी रेडमी 4 के फीचर्स:

रेडमी 4 में 5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर एफ/2.2, 5 लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.2 की स्पीड देता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

शाओमी रेडमी 4 प्राइम के फीचर्स:

इस फोन में 5 इंच फुल एचडी डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। ये फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2 के साथ बाकी रेडमी 4 जैसे स्पेसिफिकेशन दिए हैं। इस फोन का कैमरा बैटरी और कलर वेरिएंट रेडमी 4 जैसे ही हैं।

शाओमी रेडमी 4ए के फीचर्स:

इसमें 5 इंच की डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर और 2जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़े,

4जीबी रैम, 4000 एमएएच बैटरी और तीन कैमरा के साथ लांच हुआ हुआवे मेट 9 स्मार्टफोन, जानें कीमत

शाओमी ने लांच किया मी एयर प्यूरिफायर प्रो, वाइ-फाइ फीचर है खासियत

जल्दी करें! महज 499 रुपये में मिल रहा है ये स्मार्टफोन