Move to Jagran APP

Xiaomi ने Redmi 6 Pro और Mi Pad 4 किया लॉन्च, Samsung, Lenovo को मिलेगी चुनौती

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने रेडमी 6 प्रो और मी पैड 4 चीन में लॉन्च किया

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 25 Jun 2018 06:42 PM (IST)
Hero Image
Xiaomi ने Redmi 6 Pro और Mi Pad 4 किया लॉन्च, Samsung, Lenovo को मिलेगी चुनौती
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने Mi Pad सीरिज का अगला टैब Mi Pad 4 रविवार को चीन में लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने इसके साथ रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन भी बाजार में उतारा है। Mi Pad 4 को वाई-फाई और वाई-फाई एलटीई वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस टैब की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यूजर्स इसे सिंगल हैंडली इस्तेमाल कर सकेंगे। इस टैब का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए गूगल, एप्पल, लेनोवो आदि कंपनियों के टैब्स से होगा।

Redmi 6 Pro कीमत:

Redmi 6 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम, 32GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत करीब 10,400 रुपये है। वहीं 4GB रैम, 32GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 12,500 रुपये है। बात करते हैं अन्य वैरिएंट की तो, 4GB रैम, 64GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत करीब 13,600 रुपये है। 26 जून से चीन में इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो जाएगा। फिलहाल भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Redmi 6 Pro स्पेसिफिकेशन्स:

Redmi 6 Pro के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एंड्रॉयड बेस्ड शाओमी के लेटेस्ट यूजर इंटरफेस MIUI 9 पर काम करता है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इसे पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नौपड्रैगन 625 एसओसी, 2 गीगीहर्ट्ज-ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Redmi 6 Pro के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर HDR कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और HDR फीचर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4जी एलटीई (ड्यूल नैनो सिम के साथ) दिया गया है। टैब यूएसबी, 3.5 एमएम जैक और जीपीएस फीचर से लैस है।

Mi Pad 4 कीमत:

Mi Pad 4 के कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम/ 32GB मेमोरी वाले वाई-फाई वैरिएंट की कीमत करीब 11,500 रुपये है। वहीं 4GB रैम/ 64GB मेमोरी वाले वाई-फाई वैरिएंट की कीमत करीब 14,600 रुपये रखी गई है। वहीं 4GB रैम/ 64GB मेमोरी वाले वाई-फाई + एलटीई वैरिएंट की कीमत करीब 15,600 रुपये रखी गई है।

Mi Pad 4 स्पेसिफिकेशन्स:

Mi Pad 4 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एंड्रॉयड बेस्ड शाओमी के लेटेस्ट यूजर इंटरफेस MIUI 9 पर काम करता है। इसमें 8 इंच का फुल एचडी (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका असपेक्ट रेशियो 16:10 है। वहीं इसे पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नौपड्रैगन 660 एसओसी, 2.2 गीगीहर्ट्ज-ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Mi Pad 4 के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर HDR कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस टैब को फेस अनलॉक फीचर से भी लैस किया है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4जी एलटीई (सिंगल नैनो सिम के साथ) दिया गया है। टैब यूएसबी, 3.5 एमएम जैक और जीपीएस फीचर से लैस है।

शाओमी के इस स्मार्टफोन और टैब का मुकबला सैमसंग, लेनोवो जैसै ब्रैंड्स के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन और टैब से होगा। 

यह भी पढें:

इस कंपनी ने दी जियो को टक्कर, 99 रुपये में दे रहा है 39 GB डाटा

नहीं करा सकेंगे अपना नंबर पोर्ट, जल्द बंद हो सकती है MNP सेवा

Xiaomi को चुनौती देने Thomson ने उतारे तीन स्मार्ट LED टीवी, कीमत 8,999 रुपये