108MP कैमरे वाला Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi 10 भारत में आज दोपहर 2 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और इसके साथ कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है
By Renu YadavEdited By: Updated: Fri, 08 May 2020 01:10 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Mi 10 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। वैसे इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। भारत में Xiaomi Mi 10 को दो स्टोरेज विकल्प और दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस है और इसमें खास फीचर के तौर पर 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो कि यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
Xiaomi Mi 10 5G की कीमत और ऑफर्सXiaomi Mi 10 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 256GB स्टोरेज मॉडल को 54,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही मॉडल में 8GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। डिवाइस को ग्रीन और ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 2 बजे प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Amazon के जरिए प्री-बुक कर सकते हैं। साथ ही इस यह स्मार्टफोन Xiaomi के Mi partner ऑफलाइन रिटेल चैनल्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। (इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi Box 4K और Mi True Wireless Earphones 2 भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता)
Mi 10 5G के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इसमें HDFC Bank कार्ड पर यूजर्स 3,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा नो कोस्ट ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है। फोन के साथ यूजर्स को 10000mAh Mi Wireless पावर बैंक मुफ्त प्राप्त होगा। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।
Xiaomi Mi 10 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सXiaomi Mi 10 5G में 1,080 x 2,340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी+ 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सेम्पिंग रेट और डॉट डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 20MP का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 30W वायर्ड और 10W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।