Mi 9, Mi 9 Transparent Edition और Mi 9 SE 48MP कैमरा और 12GB रैम के साथ हुए लॉन्च
Mi 9 को ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 20 Feb 2019 04:28 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने चीन में Mi 9 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह पिछले वर्ष लॉन्च हुए Mi 8 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। Mi 9 को ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 5th जनरेशन वाला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। इस फोन के अलावा कंपनी ने Mi 9 Transparent Edition और Mi 9 SE स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है।
Xiaomi Mi 9, Mi 9 Transparent Edition और Mi 9 SE की कीमत:Xiaomi Mi 9 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 31,800 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 34,900 रुपये है। Xiaomi Mi 9 Transparent Edition को 3999 चीनी युआन यानी करीब 42,300 रुपये है। इसके अलावा Mi 9 SE के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 चीनी युआन यानी करीब 21,200 रुपये है। वहीं, इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 चीनी युआन यानी करीब 24,350 रुपये है।
Xiaomi Mi 9, Mi 9 Transparent Edition और Mi 9 SE के फीचर्स:Xiaomi Mi 9 को AI बटन के साथ पेश किया गया है जो गूगल अस्सिटेंट को स्विच ऑन करने में मदद करता है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जिसपर MIUI 10 की स्कीन दी गई है। इसमें 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर समेत एड्रेनो 640 जीपीयू से लैस है।
कैमरा और बैटरी:
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है। यह 1.0-माइक्रोन पिक्सल साइज और f/2.2 लेंस के साथ आता है। दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल Sony IMX481 के साथ आता है। यह अल्ट्रा-वाइड और माइक्रो लेंस के साथ आता है। यह अपर्चर f/2.2 के साथ आता है। वहीं, तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) टेरटिएरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।Xiaomi Mi 9 Transparent Edition और Mi 9 SE के फीचर्स:
इस फोन का हार्डवेयर Mi 9 जैसा ही है। इस फोन में 12 जीबी रैम दी गई है। इसमें 7-पीस लेंस और f/1.47 अपर्चर के साथ प्राइमरी सेंसर मौजूद है। Mi 9 SE की बात करें तो इसमें 5.97 इंच का सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले दिया गय है। यह फोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें एड्रेनो 616 जीपीयू मौजूद है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का, दूसरे सेंसर 8 मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 3070 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा सभी स्पेसिफिकेशन Mi 9 जैसी ही हैं।यह भी पढ़ें:
Vivo V15 Pro आज भारत में 32MP फ्रंट कैमरा समेत इन खासियतों के साथ होगा लॉन्चSamsung Galaxy M30 समेत ये 15 ‘मोस्ट अवेटेड’ स्मार्टफोन फरवरी में होंगे लॉन्च
Jio GigaFiber इफेक्ट: Airtel ब्रॉडबैंड यूजर्स को मिलेगा 1000 जीबी बोनस इंटरनेट डाटा