Xiaomi Mi Beard Trimmer सेल के लिए उपलब्ध, वाटरप्रुफ फीचर से है लैस
Mi Beard Trimmer IPX7 वाटरप्रुफ फीचर से लैस है। यानी की पानी गिरने के बाद भी यह ट्रिमर खराब नहीं होता है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें क्वॉड एज डिजाइन दिया गया है।
By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 27 Jun 2019 03:38 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारत में बना Mi Beard Trimmer हाल ही में लॉन्च किया है। इसे कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया था। अपने ट्वीट में मनु कुमार जैन ने इस दाढ़ी बनाने वाले ट्रिमर के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी दी है। Mi Beard Trimmer IPX7 वाटरप्रुफ फीचर से लैस है। यानी की पानी गिरने के बाद भी यह ट्रिमर खराब नहीं होता है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें क्वॉड एज डिजाइन दिया गया है। इसकी कीमत Rs 1,199 रखी गई है।
Mi Beard Trimmer के फीचर्स
इस इलेक्ट्रॉनिक Mi Beard Trimmer के फीचर्स की बात करें तो इसमें 40 तरह की लंबाई वाले दाढ़ी को बनाने की सेटिंग्स दी गई है। इसके ब्लेड को शॉर्प करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें सेल्फ शॉर्पनिंग फीचर दिया गया है। एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 90 मिनट तक चलती है। इस ट्रिमर की सबसे खास बात यह है कि इसे आप अपन पावर बैंक से भी चार्ज कर सकते हैं।
Philips के ट्रिमर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।Launching #MiBeardTrimmer, for all you beardos!
Feature packed:
🧔 40 length settings
🧔 Ultra precise self-sharpening blades
🧔 90 min battery life
🧔 Charge with powerbanks
🧔 IPX7 water proof
🧔 quad-edge design
Designed in 🇮🇳, for 🇮🇳. Honest price = INR 1199! #Xiaomi ❤️ https://t.co/Y7TLIy4JQW" rel="nofollow
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) June 25, 2019
Mi Beard Trimmer का मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध Philips और Syska जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के बियर्ड ट्रिमर से होगा। Mi ने हाल ही इससे पहले फैशन प्रोडक्ट के तौर पर भारत में चश्मा लॉन्च किया था। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी भारत में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ-साथ अब फैशन प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। कंपनी का मुख्य फोकस भारतीय युवा हैं जो इनके प्रोडक्ट्स कम कीमत होने की वजह से इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन्स के साथ-साथ अन्य फैशन इक्वीपमेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए चुनौती पैदा हो सकती है। Syska के बियर्ड ट्रिमर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप