10GB रैम और चार कैमरा के साथ Xiaomi Mi Mix 3 लॉन्च, जानें कीमत
यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा Mi Mix 3 को 10 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 05:09 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की कंपनी शाओमी ने Mi Mix 3 स्मार्टफोन पेश कर दिया है। Mi Mix 3 में डिस्प्ले नॉच नहीं दी गई है। वहीं, फोन के निचले हिस्से पर बेजल बहुत ही कम हैं। यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा Mi Mix 3 को 10 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इस फोन की शुरुआती की कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 34,800 रुपये है। इसे ऑनिक्स ब्लैक, जेड ग्रीन और सेफायर ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। Mi Mix 3 को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Xiaomi Mi Mix 3 की कीमत:इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 34,800 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3599 चीनी युआन यानी करीब 37,900 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3999 चीनी युआन यानी करीब 42,100 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Mi Mix 3 एक पैलेस म्यूजियम स्पेशल एडिशन के साथ भी पेश किया गया है। इसका डिजाइन काफी अलग है। इसमें 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 4999 चीनी युआन यानी करीब 52,700 रुपये है।
Xiaomi Mi Mix 3 के फीचर्स:यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.4 फीसद है। यह फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोन में फिंगरप्रिेंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3850 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में चार कैमरा दिए गए हैं। रियर कैमरा की बात करें तो इसके दोनों सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं। एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरा टेलीफोटो लेंस है। वाइड एंगल लेंस में एफ/1.8 अपर्चर के साथ सोनी आईएमएक्स363 सेंसर दिया गया है। वहीं, टेलीफोटो लेंस में एफ/2.4 अपर्चर के साथ सैमसंग एस5के3एम3+ सेंसर मौजूद है। अन्य फीचर्स की बात करें तो ड्यूल-एलईडी फ्लैश, OIS, ऑप्टिकल जूम, एआई बैकग्राउंड म्यूजिक, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन, एआई सीन डिटेक्शन, एआई बोकेह, एआई स्टूडियो और एआई सीन डिटेक्शन दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा के साथ सेल्फी लाइट सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी ड्यूल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।यह भी पढ़ें:
9999 रु में Infinix Hot S3X भारत में हुआ लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा और बड़ा डिस्प्ले है खासियतNokia 6.1 Plus को 999 रुपये में खरीदने का मौका, इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ
फेस्टिव सीजन सेल में Mi A2 को मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स