Xiaomi Mi Play वाटरड्रॉप नॉच और ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Xiaomi Mi Play का सीधा मुकाबला Honor Play एवं अन्य गेमिंग स्मार्टफोन से होगा
By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 24 Dec 2018 05:38 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना गेमिंग स्मार्टफोन Xiaomi Mi Play को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह Xiaomi का पहला स्मार्टफोन है जिसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है। Xiaomi Mi Play का सीधा मुकाबला Honor Play एवं अन्य गेमिंग स्मार्टफोन से होगा। Mi Play को तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्वीलाइट गोल्ड में लॉन्च किया गया है।
Mi Play कीमत और ऑफर्सइस स्मार्टफोन को चीन में CNY 1,099 (लगभग 11,100 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन को केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को MediaTek Helio P35 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा वेब यूजर्स को Mi Play 10GB डाटा प्रति महीने 12 महीने के लिए दिया जाएगा। Mi Play को चीन में ऑफलाइन स्टोर पर 25 दिसंबर यानी कल सुबह 10 बजे से सेल के लिए उतारा जाएगा।
Mi Play के फीचर्स
डिस्प्लेMi Play के डिस्प्ले के फीचर्स की बात करें तो इसमं 5.84 इंच का फुल एचडी प्ल्स डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल दिया गया है। स्क्रीन का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है।
परफार्मेंसMi Play के परफार्मेंस की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में MediaTek Helio P35 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 10 यूजर इंटरफेस पर काम करता है।
कैमरा
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। प्राइमरी सेंसर के लेंस का अपर्चर f/2.2 दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बात करें सेल्फी कैमरे की तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी
फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें:
Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: जानें कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर
Nokia से लेकर Xiaomi तक ये हैं 15000 रुपये से कम में उपलब्ध स्मार्टफोन्स Flipkart Carnival Sale 2018: इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रहा है 70 फीसद तक का डिस्काउंट
Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: जानें कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर
Nokia से लेकर Xiaomi तक ये हैं 15000 रुपये से कम में उपलब्ध स्मार्टफोन्स Flipkart Carnival Sale 2018: इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रहा है 70 फीसद तक का डिस्काउंट