Xiaomi Pad 6: आ गया शाओमी का नया टैबलेट, दो दिनों की बैटरी और 11 इंच के डिस्प्ले के साथ देगा लैपटॉप वाला फील
Xiaomi ने भारत में अपने नए टैबलेट Xiaomi Pad 6 को लॉ़न्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 25000 रुपये से कम है। बता दें कि यह टैबलेट पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। ये नया डिवाइस 2 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 13 Jun 2023 01:41 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की जानी मानी कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने नए Xiaomi Pad 6 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस टैबलेट को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था और इसमें 11 इंच का LCD डिस्प्ले है।
फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलता है। Xiaomi Pad 6 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इस टैबलेट की बैटरी को फुल चार्ज करने पर दो दिन से अधिक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।
शाओमी पैड 6 की भारत में कीमत
भारत में Xiaomi Pad 6 के 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है। वहीं इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। यह ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आप इसे ICICI बैंक के तत्काल छूट के साथ क्रमशः: 23,999 और 25,999 रुपये में पा सकते हैं।कब शुरू होगी सेल
Xiaomi के अनुसार, भारत में टैबलेट की बिक्री 21 जून से Amazon, Mi.com और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। Xiaomi Pad 6 कीबोर्ड और कवर और स्मार्ट पेन (सेकेंड जेन) की कीमत क्रमश: 4,999, 1,499, और 5,999 रुपये है। ये सभी एक्सेसरीज 21 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।Xiaomi Pad 6 के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Pad 6 में 11-इंच 2.8K (1,800x2,880 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है,जो 550 nits तक की पीक ब्राइटनेस, 309ppi पिक्सेल डेंसिटी, डॉल्बी विजन सपोर्ट और 144Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Xiaomi का कहना है कि डिस्प्ले सात रिफ्रेश रेट - 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz, 120Hz और 144Hz में काम कर सकता है।