Move to Jagran APP

Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में इन दमदार फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, कीमत ₹21,999 से शुरू

Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और Redmi K20 को स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 17 Jul 2019 01:42 PM (IST)
Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में इन दमदार फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, कीमत ₹21,999 से शुरू
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय मार्केट में Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। ये दोनों ही किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं जो बेहतर हार्डवेयर से साथ पेश किए गए हैं। इस फोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू है। इन फोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और Redmi K20 को स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की कीमत: Redmi K20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। इवहीं, Redmi K20 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इन दोनों ही फोन्स को 22 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Redmi K20 Pro के स्पेशल एडिशन की कीमत 4.8 लाख रुपये है। 

Xiaomi Redmi K20 के फीचर्स: इसमें 6.39 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.9 है। यह फोन 6 स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है। वहीं, इसमें 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसके फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें HDR सपोर्ट भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है।

Redmi Y3 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

Redmi K20 Pro के फीचर्स: इसमें भी 6.39 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है। इसमें भी 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। इसके फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें HDR सपोर्ट भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है।

Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Vivo S1 का ग्लोबल वेरिएंट 4500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

क्या आप भी करते हैं WhatsApp और Telegram इस्तेमाल, इस खतरे से रहें सावधान

Jio Gigafiber की टक्कर में Tata Sky ने पेश किए नए प्लान्स, मिल रहा अनलिमिटेड डाटा