Redmi Note 6 Pro चार कैमरे और 4000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स
इस स्मार्टफोन को पहले ही थाइलैंड और इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 22 Nov 2018 07:04 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi आज भारत में अपने Redmi Note सीरीज के अगले स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को पहले ही थाइलैंड और इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। शाओमी इस स्मार्टफोन को कल यानी 23 नवंबर से Black Friday Sale 2018 के तहत बेचेगा। Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में Xiaomi के कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर के जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस फोन के लॉन्च की तारीख की घोषणा की है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला एचएमडी ग्लोबल के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus और Realme 2 Pro से होगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक
Redmi Note 6 Pro की कीमत और उपलब्धता
इस फोन को एक्सक्लूसिविली ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Flipkart पर से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जबकि, 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। साथ ही आप इस फोन को कल यानी 23 नवंबर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Redmi Note 6 Pro ब्लैक फ्राइडे सेल
इस फोन को कल से फ्लिपकार्ट के अलावा मी स्टोर के साथ मी होम रिटेल स्टोर पर सेल किया जाएगा। कल आयोजित होने वाले पहले सेल में दोनों ही वेरिएंट्स पर 1,000 रुपये की छूट दी गई है। इसके अलावा HDFC बैंक कार्डधारकों को 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस तरह से कल आप इस फोन के बेस वेरिएंट को 13,999 रुपये की जगह 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसके 6GB+64GB वेरिएंट को 15,999 रुपये की जगह 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इन दोनों वेरिएंट्स के साथ रिलायंस जियो यूजर्स को 6TB डाटा और 2,400 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।Redmi Note 6 Pro के फीचर्स
डिस्प्लेसबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 और रिजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल दिया गया है।
प्रोसेसरफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.8GHz Qualcomm स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ग्राफिक्स की बेहतर क्वालिटी के लिए एड्रिनो 509GPU दिया गया है।
स्टोरेज
फोन में हाइब्रिड सिम कार्ड दिया गया है यानी कि इसमें से या तो आप एक अतिरिक्त सिम लगा सकते हैं या फिर एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करे फोन की मेमोरी को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन 4GB और 6GB दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB है।ऑपरेटिंग सिस्टम
यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। कंपनी का यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो MIUI 10 के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में पावरफुल 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।कैमराफोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 1.4μm, ड्यूल पीडी फोकस, ड्यूल-टोल एलईडी के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसमें Sony IMX376 सेंसर के साथ प्राइमरी फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा है।कनेक्टिविटीकनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n जैसे फीचर्स दिए गए हैं।Redmi Note 6 Pro के मुख्य आकर्षण
Oppo A7 पावरफुल बैटरी और कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च, Redmi Note 6 Pro से है मुकाबला
Oppo जल्द भारत में लॉन्च करेगा अपने R सीरीज का पहला स्मार्टफोन, जानें खास फीचर्स
- 4 कैमरे, जिसमें ड्यूल फ्रंट और ड्यूल सेल्फी
- 4,000 mAh की बैटरी
- 6.26 इंच का फुल एचडी नौच डिस्प्ले
Oppo A7 पावरफुल बैटरी और कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च, Redmi Note 6 Pro से है मुकाबला
Oppo जल्द भारत में लॉन्च करेगा अपने R सीरीज का पहला स्मार्टफोन, जानें खास फीचर्स