Move to Jagran APP

12GB रैम और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर के साथ Nubia का नया फोन लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

ZTE Nubia Z50S Pro Launched स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है और यह 5100mAh की बैटरी है। फोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज 12GB रैम + 1TB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। को CNY 3699 (लगभग 42300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 20 Jul 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
ZTE backed Nubia has launched a new Z50S Pro smartphone in China
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ZTE समर्थित नूबिया ने चीन में एक नया Z50S Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ 16GB तक रैम के साथ आता है। इसके कैमरा सेंसर के लिए 35 मिमी कस्टम ऑप्टिकल सिस्टम भी मिलता है।

ZTE Nubia Z50S Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है और यह 5,100mAh की बैटरी है। फोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 1TB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

ZTE Nubia Z50S Pro की कीमत

ZTE Nubia Z50S Pro को CNY 3,699 (लगभग 42,300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है, जिसकी कीमत CNY 3,699 है, 12 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज मॉडल है, जिसकी कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,700 रुपये) है, और 16 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज विकल्प है, जिसकी कीमत CNY 4,399 (लगभग 50,300 रुपये) है।

ZTE Nubia Z50S Pro कलर ऑप्शन

यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक कॉफ़ी, खाकी, और मिरर ऑफ़ लाइट में उपलब्ध है। नूबिया Z50S प्रो का स्पेशल वर्जन है जो बर्फीले सफेद रंग में दिखता है। 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 4,099 (लगभग 46,800 रुपये) में आता है, जबकि 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट CNY 4,499 (लगभग 51,400 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। नया ZTE नूबिया Z50S प्रो ZTE मॉल के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जबकि बिक्री 27 जुलाई को शुरू होगी।

ZTE Nubia Z50S Pro की खासियत

नूबिया के नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में 1,260 x 2,800 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है। नूबिया Z50S प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। हैंडसेट MyOS 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है।

ZTE Nubia Z50S Pro के फीचर्स

ZTE नूबिया Z50S प्रो में 50-मेगापिक्सल कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके रियर कैमरा सेंसर के लिए 35 मिमी कस्टम ऑप्टिकल सिस्टम भी मिलता है। कैमरे के साथ पीछे की तरफ एक एलईडी फ्लैश है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ZTE Nubia Z50S Pro में 5,100mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।a