Move to Jagran APP

ZTE Blade A5 2019 हुआ लॉन्च, एंड्रॉइड 9 पाई समेत इन फीचर्स से है लैस

ZTE Blade A5 2019 को बेसिक फीचर्स करे साथ पेश किया गया है जैसे सिंगल रियर कैमरा 2 जीबी रैम और 2600 एमएएच बैटरी आदि

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 24 May 2019 10:30 AM (IST)
ZTE Blade A5 2019 हुआ लॉन्च, एंड्रॉइड 9 पाई समेत इन फीचर्स से है लैस
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपने नए हैंडसेट को रूस में लॉन्च कर दिया है। ZTE Blade A5 2019 को बेसिक फीचर्स करे साथ पेश किया गया है जैसे सिंगल रियर कैमरा, 2 जीबी रैम और 2600 एमएएच बैटरी आदि। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन की कीमत 6,490 रूबल यानी करीब 7,000 रुपये है। इसे रूस में अलग-अलग रिटेल चैनल्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। ZTE Blade A5 2019 को ब्लैक और ब्लू दो कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

ZTE Blade A5 2019 के फीचर्स: यह फोन मी फेवर 9.0 यूआई पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 28 एनएम स्प्रेडट्रम एससी9863ए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अगर आप ZTE के स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई विकल्प दिए जाएंगे। ZTE AXON Mini खरीदने के लिए क्लिक करें यहांZTE V8 Mini खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

कैमरा और बैटरी: फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में एचडीआर और पैनारोमा जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, जीपीएस, ग्लोनोस, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इससे पहले कंपनी ने ZTE Axon 10 Pro हैंडसेट लॉन्च किया था। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 3199 चीनी युआन यानी करीब 33,000 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3699 चीनी युआन यानी करीब 38,000 रुपये और तीसरा वेरिएंट 4199 चीनी युआन यानी करीब 43,000 रुपये है। इसके फीचर्स की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

ZTE स्मार्टफोन्स की एसेसरीज खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

₹8,000 से कम में Realme C2 को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर्स

Xiaomi Black Shark 2 को भारत में Flipkart पर कराया जाएगा उपलब्ध, जानें क्या होगी खासियत

Instagram यूजर्स का निजी डाटा नहीं हुआ लीक, जानें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप