Move to Jagran APP

ZTE Blade X1 5G पांच कैमरों के साथ हुआ लाॅन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

ZTE Blade X1 5G स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें NFC सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

By Renu YadavEdited By: Updated: Wed, 27 Jan 2021 05:09 PM (IST)
Hero Image
यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ZTE ने अपने ब्लड सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Blade X1 5G को लाॅन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट के साथ ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप और एनएफसी सपोर्ट दिए गए हैं। फिलहाल इस स्मार्टफोन को यूएस में लाॅन्च किया गया है और अन्य देशों में इसके लाॅन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही भारत में समेत कई देशों में भी पेश कर सकती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से....

ZTE Blade X1 5G की कीमत और उपलब्धता

ZTE Blade X1 5G को यूएस में 384 डाॅलर यानि करीब 28,000 रुपये की कीमत कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। यह स्मार्टफोन सिंगल मिडनाइट कलर ऑप्शन में लाॅन्च होगा। 

ZTE Blade X1 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ZTE Blade X1 5G को एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट और 2,340x1,080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 2TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। 

ZTE Blade X1 5G में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 का प्राइमरी सेंसर, 8 का सेकेंडरी सेंसर, 2 के दो अन्य सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को 16 का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000 की बैटरी दी गई है जो कि क्वालकाॅम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट के साथ ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइपी सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।