5G सपोर्ट के साथ ZTE Axon 10s Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ZTE Axon 10s Pro 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है
By Renu YadavEdited By: Updated: Wed, 18 Dec 2019 12:39 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने चीनी मार्केट में नया स्मार्टफोन Axon 10s Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर उपलब्ध है। चीनी मार्केट में ZTE Axon 10s Pro 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत CNY 3,000 यानि लगभग 30,400 रुपये है। हालांकि ग्लोबल बाजार में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है।
ZTE Axon 10s Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सZTE Axon 10s Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इस में 6.47 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका 1080×2340 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। Android 10 ओएस पर आधारित यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है। फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें एक मॉडल में 6GB + 128GB, दूसरे मॉडल में 8GB + 256GB और तीसरे मॉडल में 12GB + 256GB स्टोरेज उपलब्ध है।
फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो ZTE Axon 10s Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल मौजूद है। वहीं फोन का कैमरा शानदार फोटोग्राफी के साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। जबकि फोन में दिए गए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का लाभ उठा सकते हैं।
पावर बैकअप के लिए ZTE Axon 10s Pro 5G स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18W Quick Charge 4+ सपोर्ट के साथ आती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं। कनक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, डॉल्बी एटमॉस साउंड, जीपीएस और Qi wireless चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है।