अच्छी फोटोग्राफी के लिए लीजिए इन एप्स की मदद, मिलेगी DSLR वाली क्वालिटी
इन 4 एप्स की मदद से आप अपने फोटो की क्वालिटी को डीएसएलआर क्वालिटी जैसा बना सकते हैं।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं? क्या आप अपना समय फोटोग्राफी के लिए निकालना पसंद करते हैं? ऐसे में हमारी ये खबर आपके काम आ सकती है। अक्सर फोटोग्राफी करते वक्त हमारे जेहन में ख्याल आता है कि अगर हमारे पास डीएसएलआर कैमरा होता, तो हमारे फोटो की क्वालिटी शानदार आती। कई बार इस सोच के कारण हमें स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने का मन नहीं करता है। लेकिन अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपको डीएसएलआर क्वालिटी की फोटो मिलेगी। जानते हैं इन एप्स के फीचर्स के बारे में,
Adobe Photoshop Lightroom CC: एप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार मिला है, जिसे 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 57 एमबी है। इसलिए अच्छा होगा कि एप को वाई-फाई नेटवर्क पर डाउनलोड किया जाए।
फीचर्स
एप में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। फोटो की लाइट को आप एप की मदद से अपने मन मुताबिक सेट कर सकते हैं। इसके अलावा फॉग क्लियर करने से लेकर रियल कलर तक के फीचर्स एप में शामिल हैं।VSCO: एप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को 4.4 स्टार मिला है, जिसे 6 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 49 एमबी है।
फीचर्स
यह भी पढ़ें:
आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी S9 और गूगल पिक्सल 2 में कौन ज्यादा बेहतर, जानिए गूगल मैप के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, इस तरह करें ऑफलाइन डाउनलोड व्हॉट्सएप को गलती से कर दिया है Uninstall, इन तरीकों से करें पुराने चैट को रिस्टोर