एयरटेल-जियो के 399 टैरिफ प्लान में जानें कौन है आपके लिए बेहतर
जियो के एलान के बाद अब एरयटेल का यूजर्स को तोहफा, 399 रुपए के प्लान में 1जीबी से लेकर अन लिमिडेट कॉल तक मिल रही हैं सुविधाएं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एक समय था जब 1 जीबी डाटा के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे और ये 1 जीबी डाटा पूरे महीने के लिए मिलता था, लेकिन अब समय बदल गया है। मौजूदा समय में टेलीकॉम कंपनियां रोज अपने प्लान्स बदल रही हैं। यूजर्स को रिझाने के लिए 1 जीबी से लेकर 5जीबी डाटा तक के प्लान्स मौजूद हैं। इसी टैरिफ वॉर में रिलायंस जियो ने कुछ दिनों पहले बड़ा ऐलान किया था। कंपनी ने यूजर्स के लिए 8 टैरिफ प्लान्स लॉन्च किए थे। जियो के 399 प्लान के मुकाबले एयरटेल ने भी 399 रुपए का प्लान लॉन्च किया है।
एयरटेल के 399 रुपए के प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान के तहत यूजर्स हर रोज 1जीबी 3जी या 4जी डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही कंपनी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री रोमिंग सुविधा के साथ 100 एसएमएस रोज मिलेंगे। एयरटेल ने ऐसा ही प्लान पहले भी लॉन्च किया था लेकिन उसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की थी।
वहीं बात करें रिलायंस जियो के 399 रु के प्लान की, तो इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी का डाटा और 100 एमएसए रोज मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को जियो एप का सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड वायस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। 399 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों तक रहेगी।
जियो और एयरटेल के टैरिफ वॉर में अब बीएसएनएल भी शामिल होने जा रहा है। बीएसएनएल 349 रुपए के प्लान पर यूजर्स को अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग, 1जीबी डाटा और 100 एसएमएस दे रही है। इसके साथ यूजर्स को इस प्लान में 54 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 में पेश हुआ The Wall, दुनिया का पहला 146 इंच MicroLED टीवी
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो का खास आकर्षण है 8k रिजोल्यूशन वाला एलजी का ये टीवी
इन ऑफर्स का उठाएं फायदा, सस्ते दामों पर खरीदें अपने पसंद के स्मार्टफोन्स