एयरटेल प्रीपेड प्लान 597 रुपये बनाम वोडाफोन 549 रुपये: जानें कौन-सा प्लान है बेहतर
एयरटेल प्रीपेड प्लान और वोडाफोन प्रीपेड प्लान के बीच कौन सा प्लान ज्यादा बेहतर है, यहां पढ़ें
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 31 Jul 2018 01:06 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एयरटेल ने दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए हाल ही में 597 रुपये का प्लान पेश किया था। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 168 दिनों की है। इस प्लान को टक्कर देने के लिए मार्केट में वोडाफोन का 549 रुपये का प्लान मौजूद है। जानें दोनों प्लान्स में क्या अंतर है और यूजर्स के लिए कौन-सा प्लान बेस्ट है।
एयरेटल 597 रुपये का प्लान:एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 168 दिन की वैधता मिलेगी। साथ ही 10 जीबी डाटा दिया जाएगा। डाटा के लिए कोई भी लिमिट नहीं दी गई है। डाटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दी जा रही हैं। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह प्लान कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जा रहा है।
वोडाफोन 549 रुपये का प्लान:यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही रोमिंग कॉल्स भी मुहैया कराई जाएंगी। डाटा की बात करें तो इसमें 3.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 98 जीबी डाटा मिलेगा।
एयरटेल बनाम वोडाफोन:दोनों प्लान्स की कीमत में 48 रुपये का फर्क है। वोडाफोन कम कीमत में ज्यादा डाटा उपलब्ध करा रहा है। लेकिन एयरटेल ज्यादा वैधता उपलब्ध करा रहा है। ज्यादा वैधता और कीमत के बाद भी यूजर्स को 10 जीबी डाटा ही दिया जा रहा है। लेकिन वोडाफोन में 28 दिनों की वैधता के साथ 3.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध है। अगर आपको 28 दिनों के प्लान से कोई आपत्ति नहीं है और आप ज्यादा डाटा वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आपके लिए वोडाफोन का 549 रुपये का प्लान बेहतर है।
यह भी पढ़ें:Honor 9N की पहली फ्लैश दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी शुरू, मिल रहा 2200 रुपये का कैशबैक
जियो गीगाफाइबर इफेक्ट: यह कंपनी 999 रुपये में 150Mbps की स्पीड पर दे रही 1500GB डाटा24 घंटे में बदला जा सकेगा मोबाइल ऑपरेटर, जानें इससे जुड़ा पूरा सच