Move to Jagran APP

Apple फेस्ट में डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone से लेकर मैकबुक तक, जानिए

एप्पल के प्रोडक्ट्स पर अमेजन, फ्लिपकार्ट की तुलना में ज्यादा डिस्काउंट दे रहा है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 09 Mar 2018 07:20 AM (IST)
Hero Image
Apple फेस्ट में डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone से लेकर मैकबुक तक, जानिए

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। एप्पल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है, ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर एप्पल फेस्ट का आयोजन हुआ है। इस फेस्ट में एप्पल के कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। तो अगर एप्पल का कोई प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है।

एप्पल फेस्ट में आईफोन, आईपैड, मैकबुक और एप्पल वॉच के कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पर ये सेल 12 मार्च तक चलेगी। अमेजन पर चल रहे एप्पल फेस्ट में न सिर्फ प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है बल्कि एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है।

इन प्रोडक्ट्स पर ये हैं ऑफर

आईफोन एक्स- अमेजन पर चल रहे एप्पल फेस्ट में आईफोन एक्स, के 64 जीबी वैरियंट की कीमत 82,999 रुपये है। फोन पर कंपनी 6,001 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं आईफोन एक्स 256जीबी वेरिएंट की कीमत 97,999 रुपए है, इसपर 4,001 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। एप्पल फेस्ट में इस फोन पर 16,257 रुपए का एक्सचेंज प्राइस भी मिल रहा है।

आईफोन 8- आईफोन 8 के 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 54,999 रुपए है, जबकि 256जीबी वैरियंट की कीमत 69,489 रुपए है।

आईफोन 8 प्लस- आईफोन 8 प्लस (64जीबी) सेल में 65,999 रुपए में मिल रहा है।

आईफोन 7- एप्पल फेस्ट में आईफोन 7 के 32 जीबी वैरियंट फोन को 42,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की सेल में कीमत 65,999 रुपए है।

आईफोन एसई- आईफोन एसई के 32 जीबी वेरिएंट की अमेजन इंडिया पर डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपए कीमत है। फोन पर वेबसाइट की तरफ से ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है, जो 856 रुपए से शुरू है।

अमेजन और फ्लिपकार्ट में कितने का है अंतर

आईफोन एक्स- आईफोन एक्स (64जीबी) की कीमत 83,499 है। फ्लिपकार्ट पर ये फोन अमेजन के मुकाबले 500 रुपये महंगा है। वहीं आईफोन एक्स (256जीबी) की कीमत 98,499 रुपये है, जो कि अमेजन के मुकाबले 500 रुपये महंगा है।

आईफोन 8- आईफोन 8 (64जीबी) की कीमत 55,999 है, जो अमेजन के मुकाबले 1000 रुपये महंगा है। वहीं आईफोन 8 (256जीबी) की कीमत 69,999 रुपये है, जो कि अमेजन के मुकाबले 510 रुपये महंगा है।

आईफोन 8 प्लस- आईफोन 8 प्लस (64जीबी) की कीमत 66,999 है, जबकि ये फोन अमेजन पर 65,999 रुपए में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:

ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी अब मुफ्त में देगा गूगल, इस तरह करें अप्लाई

विदेश में घूमना नहीं पड़ेगा महंगा, इन जगहों पर मिलेंगे फ्लाइट के सस्ते टिकट

लो बैटरी की परेशानी से निजात दिलाएंगे ये तरीके, घंटो बढ़ा सकते हैं बैकअप