Move to Jagran APP

फेस्टिव सीजन में 30000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 बेस्ट लैपटॉप

30 हजार रुपये से कम कीमत के ये 5 लैपटॉप्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 08 Oct 2018 09:08 AM (IST)
फेस्टिव सीजन में 30000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 बेस्ट लैपटॉप
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस फेस्टिव सीजन में आप अगर लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको 5 ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 30,000 रुपये से कम है। इसके साथ ही इनके फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। घर हो या बिजनेस या फिर स्टडी के लिए ये लैपटॉप्स आपको पसंद आ सकते हैं। आइए, जानते हैं इन लैपटॉप्स के बारे में

Lenovo Ideapad 330S

लेनोवो के इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 7वीं जेनरेशन का कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 4GB रैम और 1 TB हार्ड डिस्क दिया गया है। लैपटॉप की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही, इसमें विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Asus Vivobook X507

आसुस के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8वीं जेनरेशन का कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 8GB रैम और 1 TB हार्ड डिस्क दिया गया है। लैपटॉप की बैटरी केवल 49 मिनट में 60 फीसद चार्ज हो जाता है। साथ ही, इसमें विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Lenovo Ideapad 330

लेनोवो के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 7वीं जेनरेशन का कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 4GB रैम और 1 TB हार्ड डिस्क दिया गया है। लैपटॉप की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही, इसमें विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही, इसमें वेगा 8 ग्राफिक्स भी दिया गया है।

HP Notebook – 15g-br004tu

एचपी के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 7वीं जेनरेशन का कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 4GB रैम और 1 TB हार्ड डिस्क दिया गया है। लैपटॉप की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही, इसमें विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Asus VivoBook S15

आसुस के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8वीं जेनरेशन का कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 4GB रैम और 1 TB हार्ड डिस्क दिया गया है। लैपटॉप की बैटरी केवल 49 मिनट में 60 फीसद चार्ज हो जाता है। साथ ही, इसमें विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:

नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से लेकर RC ट्रांसफर करना हुआ ऑनलाइन

अब बिना बॉयोमैट्रिक डाटा शेयर किए ही हो जाएगा Aadhar वेरिफिकेशन, UIDAI ने कर ली तैयारी

LG ने 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन V40 ThinQ किया लॉन्च, जानें खास फीचर्स