30,000 रुपये से कम कीमत में इन 5 स्मार्टफोन्स में मिलते हैं सबसे लेटेस्ट फीचर्स
आसुस, हुवावे, सैमसंग, शाओमी और नोकिया के इन 5 स्मार्टफोन्स के फीचर्स को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 13 Aug 2018 11:10 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको आसुस, हुवावे, सैमसंग, शाओमी और नोकिया के 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 30,000 रुपये से कम है। इन स्मार्टफोन्स में कई शानदार फीचर्स शामिल हैं जिन्हें भारतीय यूजर्स पसंद कर रहे हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में, ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।
Asus ZenFone 5Z
Asus ZenFone 5Z में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पर काम करता है। हाई ग्राफिक्स गेम के लिए इसमें क्वालकॉम एड्रिनो 630 का ग्राफिक्स दिया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो पर काम करता है। फोन 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज के तीन वैरियंट में मौजूद है। इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा है। वहीं, इसके सेकेंडरी कैमरे में 2 एमएम का लेंस लगा है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।
कीमत: 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि, 6GB/128GB वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, 8GB/256GB मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है।
Huawei Nova 3i
Huawei Nova 3i में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं फोन का अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर हाई सिलिकॉन किरीन 710 पर काम करता है। फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी फोटोग्राफी के लिए इसमें 24 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी लगी है।
कीमत: Huawei Nova 3i की शुरुआती कीमत 20,990 रुपये है।Samsung Galaxy A8 Plus
Galaxy A8 Plus में 6 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका प्रोसेसर Exynos 7885 SoC पर काम करता है। फोन में 6GB जीबी की रैम और 64GB की स्टोरेज है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा लगा है। पावर के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत: Samsung Galaxy A8 Plus की कीमत 29,990 रुपये है।Xiaomi Mi Mix 2
Xiaomi Mi Mix 2 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल्स है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB की रैम और 128GB जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है। इसमें 3400 एमएएच की बैटरी लगी है।
कीमत: Xiaomi Mi Mix 2 के 6GB/128GB वैरियंट की कीमत 29,990 रुपये है।Nokia 7 Plus
Nokia 7 Plus में 6 इंच का फुल एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले है। इसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8 ओरियो पर काम करता है। फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है। वहीं, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।कीमत: Nokia 7 Plus के 4GB/64GB वैरियंट की कीमत 25,999 रुपये है।यह भी पढ़ें: Microsoft Office Excel फाइल को चोरी होने से बचाएं, इस तरह लगाएं पासवर्ड फोन खरीदते वक्त की गई ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी इन 5 तरीकों की मदद से देश के किसी भी कोने में नहीं जाएंगे आपके फोन की सिग्नल