Move to Jagran APP

Blaupunkt BT300 Moksha Review: शानदार साउंड क्वालिटी और प्रीमियम लुक वाले ये इयरबड्स हैं खास

हाल ही में जर्मन कंपनी Blaupunkt ने एक नया डिवाइस लॉन्च किया था जिसे BT300 Moksha नाम दिया गया। ये एक ईयरबड है जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी और शानदार बिल्ड मिलता है। आज हम इस डिवाइस का रिव्यू कर रहे हैं। हमने इस डिवाइस को लंबे समय तक इस्तेमाल किया है। आइये जानते हैं कि ये डिवाइस कैसा है और कैसे काम करता हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 27 Jun 2024 09:01 AM (IST)
Hero Image
Blaupunkt BT300 Moksha Review: मजबूत डिजाइन के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रसिद्ध जर्मन टेक कंपनी Blaupunkt ने हाल ही में BT300 Moksha Earbuds लॉन्च किए हैं, जिसको यूजर को एक बेहतरीन ऑडियो अनुभव देने के लिए पेश किया गया है। ये डिवाइस देखने में काफ स्टाइलिश लगता है। इसमें गोलाकार डिजाइन मिलता है। Blaupunkt का इस TWS का इस्तेमाल हम काफी लंबे समय कर रहे हैं और आज हम इसका रिव्यू करने जा रहे हैं।

इस डिवाइस के बॉक्स में एक इयरबड, एक केस, चार्जिंग वायर और दो रबर बड्स मिलते हैं। ये ईयरबड्स लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ, बेहतरीन साउंड क्वालिटी और प्रभावी नॉइज कैंसिलेशन का वादा करते हैं। आइये इशके बारे में जानते हैं।

डिजाइन और लुक

  • BT300 Moksha Earbuds अपने आकर्षक डिजाइन और कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर मिलता हैं।
  • ईयरबड्स खुद ही कानों में आराम से फिट हो जाते हैं, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान भी बेहतरीन हियरिंग अनुभव मिलता है।
  • इसके चार्जिंग केस में आपको स्मूद फिनिश और बेहतर ग्रिप मिलती है, जिससे इसका उपयोग आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें -Vivo T3 Lite 5G आज होगा लॉन्च, 50MP Sony AI कैमरा से लैस है फोन

 बैटरी लाइफ

  • इस डिवाइस में केस के साथ 60 घंटे की बैटरी लाइफ मिलने की बात कही गई है।
  • ये डिवाइस सिंगल चार्ज में 5 से 6 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं और केस को हमने लगातार दो दिनों तक बिना चार्ज किए इस्तेमाल किया है।
  • ऐसे में अगर आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी अनुभव चाहिए तो ये सही विकल्प हो सकता है।

नाइज केंसिलशन और साउंड क्वालिटी

  • BT300 मोक्ष ईयरबड्स हाइब्रिड ANC (एक्टिव नॉइज कैंसलेशन) तकनीक का उपयोग किया जाता हैं। यह एडवांस सिस्टम बेहतरीन ढ़ग से एंवायमेंटल नॉइज को बंद करता है।
  • इससे आपको शोरगुल में भी क्लियर साउंड और म्यूजिक सुनने का फायदा मिलता है।
  • इस डिवाइस में 13mm डायनेमिक ड्राइवर्स मिलते हैं जो BT300 मोक्ष ईयरबड्स में संतुलित बास रिएक्शन के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी देते हैं।

कनेक्टिविटी

  • BT300 मोक्ष ईयरबड्स स्मार्टफोन और अन्य किसी भी ब्लूटूथ-सक्षम डिवाइस से आसानी से कनेक्ट होते हैं।
  • इसके साथ पेयरिंग क्विक और हजल फ्री है, जिससे बिना टाइम गवाएं आप कनेक्ट हो जाते हैं।
  • इन ईयरबड्स में आपको स्टेबल कनेक्शन मिलता है, जो ऑडियो ड्रॉप को कम करते हैं और बिना किसी रुकावट म्यूजिक या ऑडियो का आनंद लेने देते हैं।

हमारा फैसला

  • आज की तारीख में ये डिवाइस अमेजन पर 4499 रुपये की कीमत में मिल रहा है, जिसमें आपको मजबूत बिल्ड, बेहतरीन साउंड क्वालिटी और शानदार लुक का फायदा मिल रहा है।
  • हालांकि बैटरी को लेकर थोड़ा निराशा हो सकती है, क्योंकि सिंगल चार्ज के साथ ये डिवाइस केवल घंटे का ही प्लेबैक टाइम देता है।
यह भी पढ़ें -Money Saving Tips: OTT सब्सक्रिप्शन लेते समय ध्यान में रखें ये बातें, हर साल बचा सकेंगे हजारों रुपये....