BSNL के इस प्लान के आगे Jio के सभी प्लान्स हुए फेल, मिल रहा है 300 GB डाटा
BSNL ने यूजर्स के लिये पिछले महीने 799 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था, जिसमें 300GB का डाटा ऑफर किया जा रहा है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 25 Jun 2018 06:41 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। BSNL ने पिछले महीने एक रमजान स्पेशल 786 स्पेशल टैरिफ वाउचर लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को 5 महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा 300 GB डाटा दिया जा रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्लान में रिलायंस जियो के किसी भी प्लान से ज्यादा डाटा ऑफर किया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीने में भारत संचार निगम लिमिटेड ने यूजर्स के लिए बेहतरीन प्लान पेश करके जियो, एयरटेल समेत तमाम दूरसंचार कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती पेश की है। आइए जानते हैं कि बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा?
799 स्पेशल प्लान:यह रमजान स्पेशल प्लान कल यानी 26 जून को एक्सपायर हो रहा है। अगर आप इस प्लान का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कल से पहले रिचार्ज कराना होगा। आपको बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को 2GB प्रतिदिन के हिसाब से डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 150 दिनों की है यानी कि यूजर्स को कुल 300GB डाटा का लाभ मिलेगा। डाटा के अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही अन्य प्लान की तरह 100 SMS प्रतिदिन का भी लाभ मिलेगा। हालांकि, इस प्लान का लाभ दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को नहीं मिलेगा, क्योंकि इन दोनों ही सर्किल में बीएसएनएल की सेवा उपलब्ध नहीं है।
जियो को मिलेगी चुनौती:बीएसएनएल के इस प्लान का सीधा मुकाबला जियो के लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान से होगा। अगर हम जियो के 1,999 रुपये वाले लॉन्ग वेलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ केवल 125GB डाटा दिया जा रहा है, जो बीएसएनएल के प्लान के मुकाबले काफी कम है। इसके अलावा जियो का एक और प्लान 799 रुपये में उपलब्ध है लेकिन इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। हांलाकि, इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 6.5GB की दर से 182GB डाटा दिया जा रहा है।