Move to Jagran APP

OnePlus 6 स्मार्टफोन पर मिल रहा 2000 रुपये का डिस्काउंट, इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा

OnePlus 6 स्मार्टफोन पर अमेजन इंडिया वेबसाइट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 10 Jul 2018 02:13 PM (IST)
Hero Image
OnePlus 6 स्मार्टफोन पर मिल रहा 2000 रुपये का डिस्काउंट, इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। OnePlus 6 फोन खरीदने वालों के एक अच्छी खबर है। OnePlus 6 स्मार्टफोन पर अमेजन इंडिया वेबसाइट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल HDFC बैंक OnePlus 6 की खरीदारी पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है।

सीमित समय तक मिल रहा है ऑफर

अगर आप OnePlus 6 स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाना चाहते हैं, तो आपको 15 जुलाई तक इस फोन को अमेजन इंडिया पर जाकर HDFC बैंक के जरिए खरीदाना होगा। यूजर्स को यह ऑफर सिर्फ अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर ही मिलेगा।

इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा

OnePlus 6 स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट पाने के लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी के लिए ईएमआई का विकल्प चुनने होगा। यहां इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि आप इस ऑफर का इस्तेमाल एक कार्ड से एक ही बार कर सकते हैं। अमेजन के मुताबिक एचडीएफसी बैंक ईएमआई ऑफर का फायदा पाने के लिए यूजर्स को 20,000 रुपये की खरीदारी करनी जरूरी है।

इन वैरियंट पर मिलेगा डिस्काउंट

यह आफर OnePlus 6 के 64जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट पर ही उपलब्ध है। OnePlus 6 के 8 जीबी रैम और 64 जीबी वैरियंट की भारत में कीमत 34,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है।

OnePlus 6: फीचर्स

वनप्लस 6 में 6.28 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/8/ जीबी रैम और 64/128/256 जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है।

फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट

Asus Zenfone 4 Selfie Pro

फोन पर 30 फीसद यानी 8,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस फोन पर ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन पर 14,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लैट और एक्सचेंज मिलाकर इस फोन पर 22,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट उपलब्ध है। वहीं, अगर आप एक्सिस बैंक के जरिए फोन को खरीदते हैं तो आपको 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

Micromax Canvas Infinity Pro

फोन पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। फोन की असल कीमत 13,999 रुपये है जिसे डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में खरीद जा सकता है। इसके अलावा फोन पर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप एक्सिस बैंक के जरिए फोन को खरीदते हैं तो आपको 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

इन 7 स्मार्टफोन्स में सबसे पहले आए दुनिया के ये 7 नए फीचर्स

स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए 5 इन लैपटॉप्स पर मिल रहा है 12,773 रुपये तक का डिस्काउंट

फिल्मों जैसी सीन को अब इन ड्रोन्स से करें रिकॉर्ड, 50 मीटर तक की ऊचांई से करें शूट