Move to Jagran APP

इन स्मार्टफोन में मिल रहा है फेस अनलॉक फीचर्स, कीमत 15000 रुपये से कम

हॉनर 7X, हॉनर 9 लाइट और रेडमी नोट 5 प्रो जैसे स्मार्टफोन्स में 15,000 रुपये से भी कम कीमत में फेस अनलॉक फीचर मिल रहा है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 26 Mar 2018 07:30 AM (IST)
इन स्मार्टफोन में मिल रहा है फेस अनलॉक फीचर्स, कीमत 15000 रुपये से कम

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। फेस अनलॉक फीचर को आईफोन एक्स की तरफ से लॉन्च करने के बाद, ये फीचर अब ट्रेंड बन चुका है। फेस अनलॉक फीचर को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट में इस फीचर को शामिल करने लगी हैं। फेस अनलॉक फीचर के लिए अब यूजर्स को प्रीमियम फोन पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई स्मार्टफोन कंपनियां बजट और मिड रेंज में इस फीचर को अपने फोन में दे रही हैं। हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें फेस अनलॉक फीचर शामिल है और इसके लिए आपको 15,000 रुपये से भी कम कीमत देना पड़ेगा। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर,

रेडमी नोट 5 प्रो: 13,999 रुपये से शुरू

  • कीमत: रेडमी नोट 5 प्रो के 4जीबी रैम फोन की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है।
  • डिस्प्ले: रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
  • कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है।
  • रैम: फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है।
  • बैटरी: फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

हॉनर 9 लाइट: 14,600 रुपये से शुरू

  • डिस्प्ले: हॉनर 9 लाइट में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×2160 है। इसके डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है।
  • प्रोसेसर: हॉनर 9 लाइट को पावर देने के लिए इसमें हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 दिया गया है।
  • रैम और स्टोरेज: हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: हॉनर 9 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।
  • कैमरा: हॉनर 9 लाइट में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी: हॉनर 9 लाइट 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • कीमत: हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन के 3GB रैम/32GB स्टोरेज की कीमत 14,600 रुपये है। जबकि, 4GB रैम/64GB स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 17,500 रुपये है।

हॉनर 7X: 12,999 रुपये से शुरू

  • डिस्प्ले: हॉनर 7 एक्स में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है। डिवाइस का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस 2.36GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • कैमरा: फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
  • बैटरी: फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • कीमत: हॉनर 7 एक्स के 32जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,999 रुपये है जबकि 64जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

जियो Vs एयरटेल Vs आइडिया Vs वोडाफोन: सस्ते प्लान्स में मिल रहा ज्यादा डाटा

फेसबुक पर अपना डाटा रखना चाहते हैं सुरक्षित तो तुरंत करें ये काम

वनप्लस 6 की जानकारी लीक, अमेजन इंडिया पर लिस्ट हुआ वीवो वी9