Move to Jagran APP

भारतीय युवाओं को पसंद आ रहें हैं ये 5 बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

भारतीय युवाओं को ये 5 बजट स्मार्टफोन काफी पसंद आ रहे हैं

By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 11 Jul 2018 11:21 AM (IST)
Hero Image
भारतीय युवाओं को पसंद आ रहें हैं ये 5 बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस साल कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गये हैं। जिनमें से कुछ स्मार्टफोन्स को भारतीय युवा काफी पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स में ऐसे कौन से फीचर्स हैं जो युवा इन्हें इतना पसंद कर रहे हैं। ये हैं वो स्मार्टफोन्स

Redmi Y2

शाओमी Redmi Y2 में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1440 पिक्सल है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है।

कीमत: 9,999 रुपये है।

Redmi Note 5 Pro

Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का 18:9 डिस्प्ले दिया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर के साथ आने वाला शाओमी का पहला फोन है। दावा किया गया है की यह प्रोसेसर 50 प्रतिशत तक हाई परफॉरमेंस, 40 प्रतिशत तक ज्यादा पावर एफिशिएंट है। फोन दो वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है। शाओमी ने रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5MP सैमसंग सेंसर + 12MP सोनी IMX 486 सेंसर दिया है।

कीमत: 21,999 रुपये

OPPO F7

21,990 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में आईफोन एक्स और नोकिया X6 की तरह Notch दिया गया है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 21,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 26,990 रुपये रखी गई है। इस फोन में ड्यूल कैमरा नहीं है। इसका सिंगल रियर कैमरा 16 एमपी और फ्रंट कैमरा 25 एमपी का है। इस फोन में मीडियाटेक P60 चिपसेट दिया गया है।

कीमत: 21,990 रुपये और 26,990 रुपये

Moto G6

मोटो G6 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में पावर के लिए 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 450 का चिपसेट लगा है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के दो वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कीमत: 13,999 रुपये

OPPO RealMe 1

ओप्पो रियलमी 1 में 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। फोन 3/6 जीबी रैम और 32/128 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में पावर देने के लिए 3410 एमएएच की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेसियल अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत: 13,990 रुपये

यह भी पढ़ें:

Jio GigaFiber से टक्कर लेने के लिए BSNL तैयार, ब्रॉडबैंड प्लान की बढ़ाई वेैलिडिटी

स्मार्टफोन में इन सेटिंग्स की मदद से बिना सिम और नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल

30,000 से कम में खरीद सकते हैं ये 5 पॉपुलर लैपटॉप्स, जानें फीचर्स