Move to Jagran APP

इन स्मार्ट टीवी पर मिलेगा स्टेडियम जैसा अनुभव, कीमत आपके बजट के अंदर

Thomsan, Xiaomi और Vu Official Android TV में यूजर्स को कई अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं। साथ ही इन टेलीविजन की कीमत आपके बजट में आएंगी।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 07 May 2018 11:25 AM (IST)
इन स्मार्ट टीवी पर मिलेगा स्टेडियम जैसा अनुभव, कीमत आपके बजट के अंदर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। भारत में क्रिक्रेट प्रेमियो के लिए आईपीएल किसी पर्व से कम नहीं होता। ऐसे में अगर आप घर बैठे स्टेडियम जैसा एक्सपीरियंस पाना चाहते हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम की हो सकती है। हम आपको उन कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके टेलीविजन में आपको शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। साथ ही इन टेलीविजन के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढिली नहीं करनी पड़ेगी। जानते हैं इन टेलीविजन की कीमत और फीचर्स के बारे में,

Thomsan TV

कीमत- Thomsan TV टीवी 3 वैरियंट में उपलब्ध हैं। इनमें 43 इंच टीवी की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं 40 इंच डिवाइस की कीमत 19,990 रुपये है। जबकि 32 इंच मॉडल की कीमत कंपनी 13,490 रुपये है।

फीचर्स

43 UHD 4K : टीवी की स्क्रीन 43 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी की डिस्प्ले में आईपीएस एलईडी पैनल लगा है। टीवी में कलर और ब्राइटनेस का खास ध्यान रखा गया है। टीवी की ब्राइटनेस 600 NITS है। वहीं इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 30000000:1 है। टीवी में रियर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 178x178 डिग्री का व्यू एंगल दिया गया है।

टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक भारत में तेज टीवी सुनने की आदत को देखते हुए इसमें जबरदस्त ऑडियो सिस्टम दिया गया है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 एवी इन, 2 यूएसबी, 1 पीसी ऑडियो इन और 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

40 SMART: टीवी की स्क्रीन 40 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी में सैमसंग का डिस्प्ले दिया गया है। टीवी की ब्राइटनेस 300 NITS है। वहीं इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1000000:1 है। इसके अलावा सारे फीचर्स 43 इंच की टीवी जैसी हीं हैं।

32 SMART: टीवी की स्क्रीन 32 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसके अलावा टीवी के सारे फीचर्स 40 इंच वाली टीवी जैसी ही हैं।

शाओमी Mi TV 4A

कीमत- टीवी 2 वैरियंट में उपलब्ध हैं। इनमे 43 इंच की टीवी की कीमत 22,999 रुपये है। जबकि 32 इंच टीवी की कीमत 13,999 रुपये है।

फीचर्स

Xiaomi 43-Inch Mi TV 4A: 43 इंच की टीवी सेट में 1920X1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है। डिवाइस एमलॉडिक T962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP5 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एवी कंपोनेट पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट के साथ वाई-फाई फीचर शामिल है। कंपनी के दावे के मुताबिक टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी दिया गया है।

Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A: 32 इंच की टीवी सेट में 1366X768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है।प्रोसेसर और स्टोरेज: डिवाइस एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP3 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। टीवी का साउंड सिस्टम अच्छा है और ये रियल एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा टीवी के सारे फीचर्स 32 इंच वाली टीवी जैसी ही हैं।

Vu Official Android TV

कीमत- Vu Official Android TV टीवी 3 वैरियंट में उपलब्ध हैं। इनमें 55 इंच टीवी की कीमत 55,999 रुपये है। वहीं 49 इंच डिवाइस की कीमत 46,999 रुपये है। जबकि 43 इंच मॉडल की कीमत कंपनी 36,999 रुपये है।

फीचर्स

Vu Official Android TV के तीनों मॉडल में आईपीएस 4K यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है। तीनों ही टीवी का रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। डिवाइस क्वाड कोर प्रोसेसर पर रन करता है। टीवी में 4 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और एक हेडफोन जैक दिया गया है। Vu Official Android TV एंड्रॉयड नॉगट 7.0 पर काम करता है। कंपनी ने वादा किया है कि वो डिवाइस में जल्द ओरियो 8 का स्पोर्ट देगी। टीवी में आपको हॉटस्टार, फेसबुक, सोनी लाइव जैसे एप पहले से डाउनलोडेड मिलेंगे। इसके अलावा डिवाइस यू ट्यूब और नेटफ्लिक्स को स्पोर्ट करेगा। Vu Official Android TV के तीनों मॉडल्स में बेहतरीन साउंड के लिए 10 वॉट के स्पीकर्स लगाए गए हैं। कंपनी की तरफ से इन सभी डिवाइस में गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Redmi Y2 vs Vivo Y71 vs Samsung Galaxy J6: जानें आपके लिए कौन सा फोन बेहतर

Motorola E5 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

नूबिया ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन, शाओमी और रेजर से होगी टक्कर