Move to Jagran APP

15000 रुपये से कम कीमत में खरीदना हैं स्मार्टफोन तो ये हो सकते हैं आपकी First Choice

यहां हम आपको 15000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में शाओमी, मोटो और आसुस के फोन्स शामिल हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 31 Jul 2018 11:34 AM (IST)
15000 रुपये से कम कीमत में खरीदना हैं स्मार्टफोन तो ये हो सकते हैं आपकी First Choice
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए यूजर्स कई पहलुओं पर ध्यान देते हैं। इनमें बैटरी, कैमरा, स्क्रीन आदि शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान फोन की कीमत में दिया जाता है। कई यूजर्स 15000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन उन्हें अच्छे फोन का विकल्प नहीं मिल पाता है। यहां हम आपको 15000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में शाओमी, मोटो और आसुस के फोन्स शामिल हैं।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro:

Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है।

Asus ZenFone Max Pro M1:

इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये होगी। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi Note 5:

इस फोन का डिजाइन और कैमरा इसे खास बनाते हैं। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन में 5.99 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन MIUI 9 पर आधारित एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Moto G5S Plus:

इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 X 1920 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है।

Xiaomi Mi A1:

इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 625 चिपसेट से लैस है। साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

जियो और एयरटेल के प्लान को टक्कर देने आइडिया ने पेश किया कॉल, SMS और डाटा प्लान

ट्राई के चेयरमैन को ट्विटर पर आधार डिटेल्स डालना पड़ा महंगा, हैक हुई बैंक डिटेल्स

Lenovo का मल्टी फंक्शनल स्मार्ट डिवाइस लॉन्च, Amazon Echo शो को मिलेगी चुनौती