Move to Jagran APP

Honor 8X रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन और AI कैमरा के साथ क्या यह फोन उम्मीदों पर उतरता है खरा

हम आपको इस फोन का रिव्यू दे रहे हैं जिससे आप यह जान पाएंगे की क्या यह फोन आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है या नहीं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 17 Oct 2018 03:04 PM (IST)
Honor 8X रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन और AI कैमरा के साथ क्या यह फोन उम्मीदों पर उतरता है खरा
नई दिल्ली (सिद्धार्था शर्मा)। ऑनर के सब-ब्रांड हुआवे ने भारत में Honor 8X लॉन्च कर दिया है। यह अमेजन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है। इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप लाइन वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इसे 24 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हम Honor 8X को पिछले कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे थे। हमारे पास इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट था जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। हम आपको इस फोन का रिव्यू दे रहे हैं जिससे आप यह जान पाएंगे की क्या यह फोन आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है या नहीं।

डिजाइन-डिस्प्ले:

Honor 8X का डिजाइन ऑनर के Honor 10 प्रीमियम फोन्स जैसा है। फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें फुलव्यू नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो वर्ष 2018 में लॉन्च होने वाले फोन्स में काफी कॉमन है। इस फोन में ड्यूल-टोन बैक पैनल इस्तेमाल किया गया है। ऑनर और AI कैमरा ब्रांडिंग लैंडस्केप फॉर्मेट में दिया गया है। ऐसे में अगर आप फोन को फोटो खींचने के लिए लैंडस्केप मोड में पकड़ेंगे तो कंपनी की ब्रांडिंग क्लियर दिखाई देगी। इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 2.5D डबल टेक्स्ट्चर ऑरोरा ग्लास बॉडी के साथ ड्यूल-टोन के बावजूद भी इसका बैक पैनल काफी शाइनी है।

इसके डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके नॉच डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91 फीसद है। इसका डिस्प्ले चमकीला है। इस फोन के डिस्प्ले में दिया गया आई कंफर्ट मोड TüV Rheinland द्वारा सर्टिफाई किया गया है। यह मोड स्क्रीन की ब्लू लाइट रेडिएशन को कम कर आंखों को आराम देता है। ओवरऑल देखा जाए तो इसके व्यूइंग एंगल्स काफी अच्छे हैं। जो यूजर्स फोन पर गेम खेलना या वीडियो देखना पसंद करते हैं उनके लिए Honor 8X का अनुभव काफी अच्छा रहेगा।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर:

Honor 8X में ऑक्टा-कोर किरीन 710 चिपसेट के साथ 12nm कॉर्टेक्स-A73 जनरेशन आधारित चिपसेट दिया गया है जो AI फंक्शनलिटी को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक पिछले जनरेशन से तुलना की जाए तो CPU की सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 75 फीसद की वृद्धि हुई है। इस फोन में GPU टर्बो दिया गया है जो Honor Play में गेमिंग के लिए दिया गया था। GPU टर्बो एक हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन है। साथ ही इसमें हुआवे की ग्राफिक प्रोसेसिंग एक्सेलेरेशन तकनीक भी दी गई है जो बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराती है। Honor 8X में ड्यूल VoLTE सपोर्ट के साथ 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि इस फोन को चाहे कितना भी कम इस्तेमाल किया जाए इसकी बैटरी अधिकतम एक दिन तक ही चल पाती है।

वहीं, हॉनर ने इसमें USB Type-C कनेक्टर इस्तेमाल नहीं किया है। इसमें पुराना USB Type-A (Micro USB) कनेक्टर इस्तेमाल किया गया है। इसका कारण यह है कि इससे फोन में 3.5 mm ऑडियो जैक को जगह मिल गई है। ओवरऑल देखा जाए तो फोन बिना हैंग हुए काम करता है। मल्टीटास्किंग के लिए यह फोन काफी अच्छा है। हमने इसके लो वर्जन पर PUBG खेला और यह गेम काफी स्मूथ चला। इसके बाद हम यह कह सकते हैं कि इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट पर आपको PUBG जैसे गेम का काफी बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।

कैमरा:

इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। इसका रियर कैमरा f/1.8 अर्पचर से लैस है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश मौजूद है। इसका कैमरा फोटोज के लिए AI का इस्तेमाल करता है। रात में फोटोग्राफी की बात करें तो इसके लिए फोन मल्टी-फ्रेम स्टैब्लाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल करता है। इसमें पोट्रेट मोड भी दिया गया है। इससे ली गई बोकेह इमेजेज काफी डिटेलिंग और शार्प आती हैं। यह प्रोफेशनल्स के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए अच्छी साबित होती हैं। सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह नई 4 इन 1 फ्यूजन तकनीक और मल्टी-फ्रेम इमेजन प्रोसेसिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। इससे ली गई फोटोज काफी डिटेलिंग के साथ आती हैं। Honor 8X में सुपर स्लो-मो फीचर है जो 16x स्लो मोशन में भी वीडियो कैप्चर कर सकता है। इस फोन के रियर और फ्रंट कैमरा से ली गई फोटोज रेडमी डिवाइसेज से काफी बेहतर हैं।

हमारा फैसला:

Honor 8X एक ऐसी डिवाइस है जो न सिर्फ रेडमी फोन्स के साथ बल्कि मार्केट में मौजूद 20000 रुपये के रेंज के कई हैंडसेट्स को टक्कर देती है। इस प्राइस सेगमेंट में आने वाला यह एक बेहतर विकल्प साबित हुआ है। इस फोन की बिल्ड क्वालिटी, डिजाइन और कैमरा काफी शानदार है। ओवरऑल Honor 8X उन सभी प्वाइंट्स पर खरा उतरता है जो इसे यूजर की पहली पसंद बनाते हैं।

अनुवाद: शिल्पा श्रीवास्तवा

यह भी पढ़ें:

Panasonic Eluga X1 Pro रिव्यू: 27000 रुपये की कीमत में जानें कैसा है यह फोन

वीवो कार्निवल सेल: स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 8000 रुपये तक का डिस्काउंट

हुआवे आज लॉन्च करेगा Mate 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स, जानें क्या हो सकता है खास