हॉनर 9 लाइट vs शाओमी रेडमी नोट 5: जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ
हॉनर 9 लाइट की फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो गई है। फोन का मुकाबला शाओमी रेडमी नोट 5 से होगा।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 15 Mar 2018 11:28 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हॉनर 9 लाइट की फ्लिपकार्ट पर मंगलवार से सेल शुरू हो गई है। अगर आप हॉनर 9 लाइट और शाओमी नोट 5 में से किसे खरीदे इसमें उलझे हुए हैं, तो हमारी ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप खुद तय कर पाएंगे कि कौन सा फोन आपके लिए रहेगा सही। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर।
डिस्प्ले- रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
- हॉनर 9 लाइट में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×2160 है। इसके डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है।
- रेडमी नोट 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 का चिपसेट लगा है।
- हॉनर 9 लाइट को पावर देने के लिए इसमें हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 दिया गया है।
रैम और स्टोरेज
- रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज वैरियंट में मौजूद है।
- हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
- रेडमी नोट 5 एंड्राइड नॉगट पर काम करता है।
- हॉनर 9 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।
- रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
- हॉनर 9 लाइट में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
- रेडमी नोट 5 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- हॉनर 9 लाइट 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत
- रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपए है।
- हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन के 3GB रैम/32GB स्टोरेज की कीमत 14,600 रुपये है। जबकि, 4GB रैम/64GB स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 17,500 रुपये है।
यह भी पढ़ें: