Huawei Mate SE Vs Xiaomi Redmi Note 5 Pro: फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें कौन बेहतर
शाओमी और हुवावे अपने प्रोडक्ट्स में कई फीचर्स दे रहे हैं। ये दोनों ही फोन बजट रैंज में आते हैं।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हुवावे ने मेट एसई स्मार्टफोन को यूएस में लॉन्च कर दिया है। फोन ग्रे और गोल्ड कलर वैरियंट में उपलब्ध है। फोन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन कंपनी ने इस स्मार्टफोन पर से पर्दा हटा दिया गया। हम आपको हुवावे मेट एसई स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं और ये भी बताएंगे कि क्यों इस स्मार्टफोन का मुकाबला शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो से है। लेकिन सबसे पहले जानते हैं मेट एसई स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
हुवावे Mate SE:
- कीमत: हुवावे मेट एसई की भारतीय करेंसी के मुताबिक कीमत करीब 15,000 रुपये हैं। फोन को ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
- डिस्प्ले: हुवावे मेट एसई स्मार्टफोन में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल का है। फोन के डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
- डायमेंशन और बजन: हुवावे मेट एसई स्मार्टफोन का डायमेंशन 156.5 x 75.3 x 7.6mm है। फोन का भार 165 ग्राम है।
- रैम और स्टोरेज: हुवावे मेट एसई स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हुवावे Emotion UI 5.1 (EMUI) यूजर इंटरफेस पर चलेगा। डिवाइस 2.36 गीगाहर्ट्ज HiSilicon Kirin 659 प्रोसेसर पर रन करता है। इसके अलावा फोन में Mali T830-MP2 का चिपसेट लगा है।
- बैटरी: फोन में 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर फोन 21 घंटे का टॉकटाइम देगा।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
- दूसरे फीचर्स: फोन फेस अनलॉक और फुल स्क्रीन जेस्चर जैसे फीचर्स से लैस है। स्मार्टफोन में हाइब्रिड डुअल सिम, 4G के साथ VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और GPS फीचर्स शामिल हैं।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro:
- कीमत: भारत में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
- डिस्प्ले: रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
- डायमेंशन और भार: हुवावे मेट एसई स्मार्टफोन का डायमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है। फोन का भार 181 ग्राम है।
- रैम और स्टोरेज: रेडमी नोट 5 प्रो 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर काम करता है। डिवाइस 1.8 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
- कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर दिया गया है।
- दूसरे फीचर्स: हाल ही में अपडेट के बाद कंपनी ने फेस अनलॉक फीचर की सुविधा भी दी है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
- बैटरी: फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने पर फोन में लगातार 14 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी अब मुफ्त में देगा गूगल, इस तरह करें अप्लाई
विदेश में घूमना नहीं पड़ेगा महंगा, इन जगहों पर मिलेंगे फ्लाइट के सस्ते टिकट
लो बैटरी की परेशानी से निजात दिलाएंगे ये तरीके, घंटो बढ़ा सकते हैं बैकअप